Uncategorized

Kiran Singh Deo News: किरण सिंहदेव ही खेलेंगे दूसरी पारी!.. फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय!.. नामांकन दाखिल करते ही मिलने लगी बधाइयाँ..

Will Kiran Singh deo be the president of Chhattisgarh BJP?

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इस सवाल से पर्दा लगभग उठ चुका है। किरण सिंहदेव ने आज प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया और इसके साथ ही तय हो गया कि फ़िलहाल भाजपा प्रदेश स्तर पर किसी तरह के बदलाव के मूड में नहीं है। (Will Kiran Singh deo be the president of Chhattisgarh BJP?) जगदलपुर के विधायक किरण सिंहदेव का दूसरी बार छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदेश प्रमुख बनना तय माना जा रहा है।

Read More: 8th Pay Commission Applicable Date: सरकारी कर्मचारियों को कब से मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ? सैलरी में होगा बंपर इजाफा, जानिए कितना आएगा खाते में

आज उन्होंने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामंकन दाखिल किया। खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी इस दौरान कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मौजूद थे। नामांकन प्रक्रिया के बाद कई बड़े नेताओं ने किरण सिंहदेव को बधाई दी जबकि कई नेताओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली। (Will Kiran Singh deo be the president of Chhattisgarh BJP?) पार्टी सूत्रों की मानें तो कल यानी शुक्रवार को पार्टी की तरफ से उनके नाम का औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा।

Read Also: Mahakumbh Chhattisgarh Pavilion: महाकुंभ में परेशान न हो छत्तीसगढ़ के लोग.. CM साय की पहल पर तैयार है “छत्तीसगढ़ पैविलियन”.. निःशुल्क ठहरने और भोजन का प्रबंध भी..

गौरतलब है कि जिलों में अध्यक्षों के नाम होने के बाद प्रदेश की कमान भी किसी नए नेता को सौंपे जाने की अटकले तेज थी। कयासों के मुताबिक़ किरण सिंहदेव को कैबिनेट मंत्री बनाया जाना था जबकि उनकी जगह प्रदेश भाजपा की कमान नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक या फिर अजय चंद्राकर को सौंपी जानी थी। (Will Kiran Singh deo be the president of Chhattisgarh BJP?) हालांकि आज इन तमाम कयासों पर पूरी तरह विराम लग गया जब किरण सिंहदेव ने अपना नामांकन दाखिल किया। अब सभी को कल यानि शुक्रवार को होने वाले औपचारिक ऐलान का इंतज़ार है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button