Uncategorized

Regional Industry Conclave : शहडोल को मिलेगी औद्योगिक विकास की सौगात.. सीएम करेंगे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ, यहां देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

Regional Industry Conclave in Shahdol | Source : Twitter

भोपाल। Regional Industry Conclave : आज 16 जनवरी को यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने वाला है। इसमें उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ नीति संवाद और नवाचार साझा किये जायेंगे। कॉन्क्लेव में 4 हजार से अधिक प्रतिभागी और 2 हजार से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे।

read more : Rashifal 16 January 2025 : आज इन राशियों पर बरसेगी सूर्यदेव की असीम कृपा.. बन जाएंगे बिगड़े काम, छप्पर फाड़ के बरसेगा धन 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कॉन्क्लेव में 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे। इन इकाइयों में 570 करोड़ रूपये का निवेश और 2600 रोजगार का सृजन होगा। कॉन्क्लेव में टोरेंट पॉवर द्वारा 1600 मेगावाट थर्मल प्लांट के लिए 18 हजार करोड़ रूपये का निवेश संभावित है।

सीएम का कार्यक्रम में शेड्यूल

बता दें कि मुख्यमंत्री शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज छतवई, शहडोल में आयोजित रीजिनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। सीएम सुबह 10 बजे भोपाल से 10ः35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेगे। डुमना एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर से 10ः40 बजेे प्रस्थान कर 11ः20 बजे हैलेपैड शहडोल पहुचेंगे। मुख्यमंत्री 11ः30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुचकर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे।

सीएम कॉन्क्लेव में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ शहडोल संभाग में निवेश प्रस्ताव के संबंध में अलग-अलग चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री कॉन्कलेव के समापन के बाद शाम 4ः30 बजे हैलीकॉप्टर से शहडोल से शाम 5ः10 बजे एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button