छत्तीसगढ़

जन घोषणा पत्र में घोषित मांगों को पूरा किए जाने की मांग

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मरवाही- छत्तीसगढ़ शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ तहसील शाखा मरवाही के द्वारा प्रांतीय निकाय के आह्वान पर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को विकासखंड शिक्षा अधिकारी मरवाही के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर जन घोषणा पत्र में उल्लेखित मांगो को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।

उन्होंने ज्ञापन में बताया कि एक जुलाई 2019 को समस्त 19 हजार शिक्षकों का संविलियन किया जाए , शिक्षकों एवं व्याख्याता की पदोन्नति के बाद में ही शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाए,1998 से जिन शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई है, उन्हें प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए, प्राचार्य,प्रधान पाठक के साथ ही सभी स्तरों पर पदोन्नति दी जाए, पुरानी पेंशन बहाली का प्रावधान किया जाए। वेतन विसंगति को दूर किया जाए,अनुकंपा नियुक्ति में टेट एवं बीएड को शिथिल करते हुए अनुकंपा नियुक्ति की जाए, एक जुलाई 17 से एक जनवरी 19 तक का लंबित महंगाई भत्ता की घोषणा की जाए, स्वयं के व्यय एवं पीएचडी उपाधि धारकों के लिए वार्षिक वेतन वृद्घि के आदेश जारी किए जाए, संविलियन पूर्व सीपीएस कटौती का समायोजन किया जाए, दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को ग्रेजुएटी एवं समूह बीमा का भुगतान किया जाए। लंबित एरियस का भुगतान किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में तरुण नामदेव, एसएल कुर्रे,आर धृतेश्च,नरेश पात्रे,प्रमोद राय,रामाधार यादव,विनोद राय, सरिता हलवाई,अजय राय,कुंदन चतुर्वेदी,हरनारायण साहू,नीरज राय, ,विजय राय,युधिष्ठिर कैवर्त एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button