एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर रकम चोरी

थाना सिविल लाईन बिलासपुर
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर रकम चोरी करने वाले आरोपियों का प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था जिसमें आरोपी के स्थान पर गवाह 1. निलेश चंद्रवंशी पिता राजेन्द्र कुमार उम्र 31 साल निवासी 27 खोली विकास नगर थाना सिविल लाईन 2. विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी पिता जगनूराम उम्र 38 साल निवासी मुर्रा भटठी रोड हेमू नगर थाना तोरवा जिला बिलासपुर का नाम त्रुटिवंश प्रकाशति हो गया था जो घटना कारित करने वाले आरोपीयो का निम्न है*
*प्रकरण के आरोपी
1- कलजीत सिंह पिता साधुसिंह उम्र 24 साल निवासी साल्हेतराई थाना बसना जिला महासमुंद
2- शेख सददाम पिता शेख जमील अहमद उम्र 34 साल निवासी जरहाभाठा मिनीबस्ती थाना सिविल लाईन
3- महेन्द्र कुमार पटेल उर्फ रितेश पिता अशोक पटेल उम्र 28 साल निवासी दयालपुर थाना सलिहा जिला सारंगढ भिलाईगढ
4- योगेश पटेल पिता विजय पटेल उम्र 22 साल निवासी दयालपुर थाना सलिहा जिला सारंगढ भिलाईगढ।