अधिकारी ने की पत्रकारों से मारपीट, अधिकारी के खिलाफ हुआ एफआईआर दर्ज
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागाँव । वित्तीय अनियमताओ के मामला सामने आने के बाद पूछताछ किये जाने पर कोंडागाँव जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने पत्रकारों से बदसलूकी करते हुए मारपीट की ओर मोबाइल भी छीनने की कोशिस की ।
पूरा मामला यह है कि कोंडागाँव जिले के ग्राम भंडारसिवानी में सिंचाई विभाग के द्वरा केनाल सफाई का कार्य किया गया है, इस कार्य मे वित्तीय अनियमताओ का होना पाया गया तो जिले के कुछ पत्रकार इस पूरे मामले की पड़ताल करने सिचाई विभाग के कार्यपालन अधिकारी आर बी सिंह के पास पहुँचे ओर उनसे इस पूरे मामले का ब्यौरा जानने की कोशिश की ओर मामले पर बाईट देने की अनुसंशा भी की। लेकिन अधिकारी द्वारा कोई उचित जवाब नही मिला और उन्होंने इस पूरे मामले पर कुछ कहने से इनकार करते हुए पत्रकारों से बदसलूकी की ओर हाथपाई पर उतर आए ओर तो ओर वीडियो बना रहे पत्रकार से अधिकारी द्वारा मोबाइल भी छीनने की कोशिस की गई। इस झूमाझटकी में एक पत्रकार के कपड़े तक फट गए।
इस पूरे घटना से नाराज कोंडागाँव के पत्रकारों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर कार्यपालन अभियंता आर बी सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी है और अधिकारी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी है। कार्यवाही जल्दी ना किये जाने की स्थिति में जिले के समस्त पत्रकार आंदोलन करने पर मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।