Uncategorized

अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली- कलेक्टर डी. सिंह कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय सीमा के अंतर्गत अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोमवार और मंगलवार को कार्यालय में उपस्थित रहकर आमजनों से प्राप्त आवेदनों को संवेदनशीला से निराकरण करें।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण कर जानकारी उपलब्ध कराएं। रेलवे जनसुनवाई के दौरान मिले आवेदनों को तेजी से निपटारा करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क के कार्यपालन अभियंता को तथा समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित जिला पंजीयक और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button