Uncategorized

Congress MLA video: एक साथ हाथ ठेला को धक्का लगाते नजर आए कांग्रेस विधायक और भाजपा नेता, देखते ही सोच में पड़ गए लोग

मंदसौर: Congress MLA video viral , एक वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। मंदसौर से कांग्रेस विधायक विपिन जैन बाजार में एक हाथ ठेला गाड़ी को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं। जिस किसी ने भी देखा तो वो सोच में पड़ गया।

read more:  Desi Bhabhi Hot Sexy Video: देसी भाभी ने डीपनेक ब्लाउज में उड़ाया गर्दा, सेक्सी वीडियो देख उड़े युवाओं के होश

दरअसल, रविवार को मूलचंद नाम का एक ठेला गाड़ी मजदूर सामान ले जा रहा था। ट्रांसपोर्ट एजेंट के यहां से दवाइयों के बड़े-बड़े बॉक्स एक मेडिकल स्टोर पर सप्लाई करने जा रहा था। जैसे ही घंटाघर इलाके से उसने काला खेत की तरफ अपने ठेले को मोड़ कर चढ़ाना शुरू किया। ठेलागाड़ी पर लोड ज्यादा होने और सामने चढ़ाव होने के कारण उसे चढ़ने में मुश्किल आ रही थी।

read more: Nashik Road Accident: भीषण हादसा…अनिंयत्रित टेम्पो ने ट्रक को मारी टक्कर, हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

Congress MLA video viral , यह देखकर भाजपा नेता हिम्मत डांगी उसकी मदद करने के लिए दौड़ पड़े। इतने में ही पीछे से कांग्रेस विधायक विपिन जैन ने देखा कि हाथ ठेला चढ़ नहीं पा रहा है तो उन्होंने कार रुकवाई और फिर खुद हाथ ठेला गाड़ी को धक्का लगवाया। इतना ही नहीं विधायक विपिन जैन ने पूरा चढ़ाव पार करवाकर उसे मेडिकल स्टोर तक पहुंचाया। कांग्रेस mla का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button