वार्ड नं. 15 में सबसे अधिक 91 प्रतिशत और वार्ड नं. 4 में सबसे कम 60 प्रतिशत हुआ मतदान
वार्ड नं. 15 में सबसे अधिक 91 प्रतिशत और वार्ड नं. 4 में सबसे कम 60 प्रतिशत हुआ मतदान
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- 21 दिसम्बर को संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव में पूरे 24 वार्डो को मिलाकर 28321 मतदाता है जिनमें से कुल 22015 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया यानी
कुल 77 प्रतिशत मतदान हुआ और वार्डवार देखा जाए तो सबसे अधिक मतदान वार्ड नं. 15 में 91 प्रतिशत हुआ। यहाँ पर कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 883 है जिसमें से 802 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। आपको बता दें कि वार्ड नं. 15 वर्तमान युवा पार्षद मनोज साहू का वार्ड है और कांग्रेस पार्टी की ओर से वे दोबारा
चुनावी रण में उतरे है वहीं भाजपा की ओर से मोन्टी भाटिया उनके सामने है अब देखना यह है कि इसे बढ़े हुए मतदान प्रतिशत का लाभ किसे मिलता है यह 24 दिसम्बर को ही पता चलेगा। अब बात करते हैं सबसे कम मतदान
वाले वार्ड की वार्ड नं. 4 यानी इंदिरा नगर जहाँ पर कांग्रेस की ओर से लखन पाटकर और भाजपा की ओर से डी के ऐश राव तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा से बागी हुए वीरेन्द्र सोनी मारोती चुनाव लड़ रहे थे लेकिन तीनों प्रत्याशी मिलकर भी अपने वार्ड से अधिक संख्या में मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने में असफल रहे और 1072 मतदाताओं में से केवल 650 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया। यहाँ पर सबसे कम 60 प्रतिशत मतदान हुआ।
पांच वार्डो में 80 से ऊपर, पांच वार्डो में 80 और 12 वार्डो में 70 प्रतिशत से ऊपर हुए मतदान- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 09 में लगभग 1288 मतदाता है जिसमें से 1078 मतदाताओं ने वोट डाला यहाँ पर 85 प्रतिशत मतदान हुआ, वार्ड नं. 17 में लगभग 1133 मतदाताओ में से 925 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया यहां पर भी 85 प्रतिशत मतदान हुआ।
वार्ड नं. 7 में भी 84 प्रतिशत मतदान हुआ यहाँ पर लगभग 998 मतदाता है जिसमें से 841 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इसी तरह वार्ड नं. 14 में 83 प्रतिशत मतदान हुआ यहाँ पर लगभग 1721 मतदाताओ में से 1352 मतदाताओं ने वोट डाला, वार्ड नं. 1 में कांग्रेस की ओर से लगातार चौथी बार वर्तमान पार्षद व नगर पालिका उपाध्यक्ष शिव निषाद और बीजेपी की ओर से नया चेहरा युगल किशोर ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला था जहां पर लगभग 82 प्रतिशत मतदान हुआ। यहाँ पर मतदाताओं की संख्या 1203 है जिसमें से 991 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया वहीं वार्ड नं. 08 में 81 प्रतिशत मतदान हुआ यहां पर मतदाताओं की संख्या 1008 है जिसमें से 811 मतदाताओं ने वोट डाला। इसी प्रकार वार्ड नं. 2 में 80 प्रतिशत मतदान हुआ यहां पर लगभग 1650 वोटर है जिसमें से 1250 वोट पड़े, वार्ड नं. 3 में भी लगभग 80 प्रतिशत मत पड़े यहां पर 1404 मतदाता है जिसमें से 1146 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। वही वार्ड नं. 11 में भी 80 प्रतिशत मत पड़े यहां पर लगभग 958 वोटरों में से 761 वोट पड़े।
इसके अलावा वार्ड नं. 5 में कांग्रेस से संजीव बक्सरे, बीजेपी से कमलेश धमगाये व बसपा से कंचन बघेल नया चेहरा है तो नगर पालिका अध्यक्ष के छोटे भाई अरविंद हथेल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे है जिससे यहां पर रोमांच पैदा हो गया है वहीं वार्ड नं. 6 में स्वंम वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष तरुण हथेल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन कांग्रेस की ओर से वर्तमान पार्षद रमेश लिल्हारे लगाता तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं वहीं बीजेपी की ओर से वार्ड नं. 5 के पूर्व पार्षद रविरंजन मंडल भी वार्ड नं. 6 में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं यह वार्ड रेलवे क्षेत्र का शिक्षित वार्ड है अब यहाँ पर कुल मतदाताओं की संख्या 456 है जिसमें से 349 वोट पड़े हैं आ देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठा है। इसके अलावा वार्ड नं. 10, 12, 13,16, 18, 19, 20,21, 22, 23 व 24 में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए। वार्ड नं. 5 मे 78 प्रतिशत, वार्ड नं. 6 में 75 प्रतिशत, वार्ड नं. 10 72 प्रतिशत, वार्ड नं. 12 में 75 प्रतिशत, वार्ड नं. 13 में 77 प्रतिशत, वार्ड नं. 16 में 75 प्रतिशत, वार्ड नं. 18 में 73 प्रतिशत, वार्ड नं. 19 में 79 प्रतिशत, वार्ड नं. 20 में 70 प्रतिशत, वार्ड नं. 21 मे 76 प्रतिशत, वार्ड नं. 22 में 75 प्रतिशत, वार्ड नं. 23 में एवं वार्ड नं. 24 प्रतिशत मतदान हुए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117