Uncategorized

#SarkarOnIBC24: अब कांग्रेसी बनेंगे भगवाधारी, Congress का नया किस्सा, चाहिए हिंदुत्व में हिस्सा

MP Politics / Image Credit : IBC24

भोपाल : MP Politics: मध्यप्रदेश में हिंदुत्व सेंटिमेंट को लेकर घमासान मचा है। बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेसियों को भगवाधारी बनने की सलाह दी गई है। साथ ही पार्टी मे हिंदुत्व की उपेक्षा को लेकर सवाल भी उठाते हुए नसीहत भी दी गई है कि- अब जाग जाइए और हिंदुओं के कार्यक्रमों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाइए, वर्ना बीजेपी को यूं ही वॉक ओवर मिलता रहेगा। ये सब बातें कही कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या हिंदुत्व को लेकर कांग्रेस की हिचक कम हो रही है। अब कांग्रेस को भी बीजेपी की तरह हिंदुत्व में हिस्सा चाहिए।

MP Politics: भोपाल में कांग्रेस ने दो दिन मैराथन बैठक की जिसमें प्रभारी जितेंद्र सिंह ने सभी विधायकों से 121 चर्चा की। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा। एक और कांग्रेसी बीजेपी पर हिटलरशाही और नाजीवाद का आरोप लगा रही थी तो दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कांग्रेस की नीति और राजनीति पर ही सवाल उठाते हुए सलाह दी कि, होली, दीपावली, झांकी नवरात्रि के कार्यक्रमों को कांग्रेस नेताओं को लीड करना चाहिए। अगर डाली कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो पार्टी हर बार यूं ही हारती रहेगी।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24: Chhattisgarh में जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी, OBC पर राजनीति जारी 

MP Politics: आरिफ मसूद के बयान के बाद हिंदुत्व के मुद्दे पर घिरी कांग्रेस जहां सफाई देती नजर आई, तो बीजेपी ने आरिफ के बयान को कांग्रेस का दोहरा चरित्र बताते हुए छल-कपट और तुष्टिकरण की राजनीति बताया और पाकिस्तान परस्त करार दे दिया।

लमिलाकर आरिफ के बयान ने कांग्रेस के अंदर हिंदुत्व को लेकर नई बहस छेड़ दी है, तो क्या कांग्रेस हिंदुत्व का अपना मॉडल लेकर आएगी और क्या कांग्रेस के नेता अब भगवा पॉलिटिक्स में रंगे नजर आएंगे? क्या बीजेपी को उसकी पिच पर क्लीन बोल्ड करेगी कांग्रेस या फिर इस चक्कर में खुद ही हिट विकेट हो जाएगी?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button