Uncategorized

Viral News: बेकसूर निकला कॉलेज छात्र, गर्लफ्रेंड के पिता ने युवक की बाइक में रखवाई चरस, जानें मामला

girlfriend's father put hashish in bike, image source: socila media

हरिद्वार: girlfriend’s father put hashish in bike:, उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस ने जिस युवक को नशीले पदार्थो की तस्करी के मामले में जेल भेजा था। वह युवक जाँच में बेकसूर निकला है। दरअसल BSC के स्टूडेंट् अजय ने 171 ग्राम चरस के साथ जेल भेजे जाने के बाद खुद को फंसाए जाने की आशंका जताई थी। जांच हुई तो पता चला की अजय की गर्लफ्रेंड के पिता अनूप गुप्ता ने कॉलेज कैंपस में एग्जाम के दौरान खड़ी उसकी बाइक में यह चरस रखवाई थी।

यह पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज़ से साबित होने के बाद अब अनूप गुप्ता अरेस्ट है। अब अजय को पुलिस जेल से निकालने को अदालत से आदेश प्राप्त कर रही है।

दरअसल, चरस के साथ श्यामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा बीएससी का छात्र अजय साजिश का शिकार हुआ था। छात्र की प्रेमिका के कारोबारी पिता ने ही साजिश रची थी। श्यामपुर पुलिस ने पिता को गिरफ्तार किया है।

read more: पिछले साल भारत से मलेशिया जाने वाले पर्यटक 72 प्रतिशत बढ़े

girlfriend’s father put hashish in bike, बता दें कि बीते सात जनवरी को श्यामपुर पुलिस ने लालढांग क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक अजय पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम मीठीबेरी लालढांग को 171 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोचा था। अजय क्षेत्र के एक कॉलेज में बीएसी प्रथम वर्ष का छात्र है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसका चरस तस्करी से कोई लेना-देना नहीं है। बताया कि वह कॉलेज से पेपर देकर घर वापस लौट रहा था। पुलिस ने छात्र को जेल भेज दिया था।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने छात्र की बात पर गौर कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस टीम सीधे कॉलेज कैंपस पहुंच गई। टीम ने कॉलेज कैंपस में पार्किंग की ओर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।

सामने आया कि छात्र की बाइक में टंकी के नीचे टूल किट बॉक्स में दो लोग कुछ रख रहे हैं। एक व्यक्ति की पहचान युवक के गांव के ही बड़े किराना करोबारी अनूप गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस ने जब किराना कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। कबूला कि पिछले ढाई वर्ष से उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग अजय से चल रहा है। इस बात से नाखुश था।

read more:  एनएलसी इंडिया की इकाई असम में एपीडीसीएल के साथ 1000 मेगावाट की सौर परियोजनाएं विकसित करेगी

हैसियत से नाखुश था पिता

चरस तस्करी में प्रेमिका के पिता की साजिश का शिकार अजय निम्न वर्ग से ताल्लुक रखता है। यही बात किराना कारोबारी को अखर रही थी। इसलिए उसने पहले तो छात्र के पिता को पांच लाख की रकम देकर उसे विदेश भेजने का प्रलोभन दिया लेकिन जब छात्र के परिजन नहीं माने तो उसने साजिश रची। किराना कारोबारी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि युवक के परिवार की आर्थिंक स्थिति ठीक नहीं है।

read more:  Raipur Big News: रायपुर के VIP रोड पर बड़ा हादसा, भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का हिस्सा, कई मजदूर दबे

Related Articles

Back to top button