Uncategorized
Liquor Shop Close News Latest: छत्तीसगढ़ में सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश, इतने दिन तक मदिरा प्रेमियों को नहीं मिलेगी एक भी घूंट
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/01/Sharab-Dukan-r1gRvO-780x470.jpeg)
कांकेर: Daru Dukan Band Hai Kya कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में शुष्क दिवस घोषित किया है।
Daru Dukan Band Hai Kya उन्होंने 26 जनवरी दिन रविवार एवं 30 जनवरी दिन गुरूवार को जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल. 4(क) व्यावसायिक क्लब एवं एफ.एल.7, सैनिक कैन्टीन को पूर्णतः बंद रखे जाने आदेशित किया है।
आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि शुष्क दिवस के दौरान जिले में अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।