Jaldi pregnant hone ke liye kya karen: प्रेग्नेंसी में आ रही है समस्या? तो रखना होगा इन बातों का ध्यान, बढ़ जाएगा प्रेग्नेंसी का चांस
नई दिल्ली: Jaldi pregnant hone ke liye kya karen हर पति पत्नी बच्चे की चाह रखते हैं। शादी के कुछ साल बाद हर कपल को बच्चे की आस होती है। कई कपल शादी के तुरंत बाद प्रेग्नेंट हो जाते हैं, तो वहीं कई ऐसे कपल होते हैं जिन्हें कई साल लग जाता है। इसके बाद भी वो कंसीव नहीं कर पाते। ऐसे में किसी भी कपल के लिए फ़्रस्ट्रेटिंग बात हो सकती है।
Jaldi pregnant hone ke liye kya karen अगर आपको कंसीव ना कर पाने के पीछे को मेडिकल रीजन नहीं है तो आपको कुछ बातें जाननी चाहिए जैसे किस दिन सेक्स करने पर प्रेग्नेंसी के चांस बढ़ते हैं और बेबी कैसे कंसीव होता है।
इजेकुलेशन के बाद स्पर्म अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं। इसके बाद भी कई ऐसे कपल है जो कंसीव नहीं कर पाते। इसका कारण यह है कि बहुत से स्पर्म तो योनि के अंदर जिंदा रह नहीं पाते हैं। क्योंकि योनि एसिडिक होती है और इम्यून सिस्टम किटाणू समझ कर इनकी जान लेने लगते हैं।
इसी दौरान एग फैलोपियन ट्यूब से नीचे आने लगता है। सेक्स के दौरान महिला को ऑरेगेज्म होने के बाद वजाइना, यूट्रस और सर्विक्स में एक साथ कॉन्ट्रैक्शन होने लगता है। ऐसे में ये स्पर्म्स को आसानी से अंदर धकेलने में मदद करता है। एग नीचे की तरफ आते समय प्रोसेटाग्लैंड्स नाम का केमिकल रिलीज करता है, जो स्पर्म को सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp