Meerut 5 dead bodies found: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या.. कमरे में बिखरी पड़ी थी सभी की लाशे, मरने वालों में 3 बच्चे..
5 members of the same family murdered in Meerut : मेरठ: मेरठ में लिसाड़ी गेट के सुहैल गार्डन कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। सभी शव घर के अंदर पाए गए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इन हत्याओं को किसने और किस मकसद से अंजाम दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी पहुंच चुके हैं, और मामले की गहन जांच जारी है।
घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। इसके अलावा, डॉग स्क्वायड की मदद से भी सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है।
5 members of the same family murdered in Meerut : मृतकों की पहचान मोइन, उनकी पत्नी असमा, और तीन बच्चों – अफ्सा (8), अजीजा (4), और अदीबा (1) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद शवों को छिपाने की कोशिश की गई। पति-पत्नी और बच्चों की लाशों को बेड के बॉक्स में रखा गया था। बच्चों के शवों को पहले बोरी में बांधा गया और फिर बॉक्स में छिपा दिया गया।
मोइन पेशे से मिस्त्री थे और अपने परिवार के साथ इस इलाके में रहते थे। यह जघन्य घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने के साथ ही कई सवाल खड़े कर रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दिलाई जा सके।