MP News: भाजपा पार्षद के घर पर हमला, मां और दादी के सामने बनाया बेटे का नग्न वीडियो, 5 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर: इंदौर में भाजपा पार्षद के घर पर हमला करने और उसके बेटे का नग्न वीडियो बनाने के मामले में अबतक पुलिस ने 10 आरोपियों की पहचान की है। इसमें से देर रात 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, मामले में जूनी इंदौर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट भी लगाया है
भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने और उनके बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। अलग-अलग फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने 10 आरोपियों की पहचान की है, जिसमें से देर रात 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे मामले में पुलिस ने पाक्सो एक्ट में भी केस दर्ज किया है।
कमलेश कालरा के बेटे का नग्न वीडियो बनाने के मामले में यह केस दर्ज किया गया है, कमलेश कालरा का बेटा नाबालिग था, जिसके चलते यह धाराएं बढ़ाई गई हैं, वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए अब पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी नोटिस जारी किए गए थे, जिनका जवाब दोनों पार्षदों की तरफ से दिया गया है, अब बताया जा रहा है कि जल्द ही संगठन इस मामले में कोई कार्रवाई कर सकता है।
अब सोशल मीडिया पर मारपीट के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं
मध्यप्रदेश में गुंडाराज किस तरह हावी है इस वीडियो में देखें, भाजपा पार्षद समर्थकों ने अपनी ही पार्टी के एक अन्य पार्षद पुत्र के घर में घुसकर मां व दादी के साथ निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया, महिलाओं से गाली गलौज और घर में तोड़ फोड़ भी की!
विशेष बात यह है कि इंदौर में प्रभारी मंत्री… pic.twitter.com/9SNX2vuAuG
— Uday Bhanu Chib (@UdayBhanuIYC) January 9, 2025