पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक बिल्हा विधानसभा क्षेत्र स्थित अनुरागी धाम ग्राम मोतिमपुर में चल रहे नवधा रामायण में हुए शामिल।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक बिल्हा विधानसभा क्षेत्र स्थित अनुरागी धाम ग्राम मोतिमपुर में चल रहे नवधा रामायण में हुए शामिल।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिल्हा/पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम सरगांव के समीप ग्राम मोतिमपुर स्थित अनुरागी धाम में संत शिरोमणि सच्चिदानंद सद्गुरु स्वामी अनुरागी जी के स्नेह आंचल में आयोजित अखंड नवधा रामायण समारोह मानस यज्ञ के 19वें वार्षिक आयोजन के हवन सहस्त्रधारा, कन्या भोज, विशाल भंडारा एवं समापन में शामिल होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाओं का श्रवण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दिया साथ ही ग्रामवासियों द्वारा आत्मीय स्वागत के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा ग्राम मोतिमपुर आज धार्मिक आस्था, अध्यात्म और संस्कृति का केंद्र बन चुका है, जहां 40 से अधिक गांवों के श्रद्धालु नवधा रामायण, भजन, आरती एवं भंडारे में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। आपके गांव में प्रतिवर्ष भव्य अखंड नवधा रामायण आयोजित की जाती है जो खुशी की बात है।
उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम जी के कथा सुनने से मन को शांति मिलती है साथ ही सभी इकट्ठा होकर कथा सुनने से पूण्य के भागी बनते हैं साथ ही गांव में भक्तिमय माहौल रहती है ऐसे आयोजन होने से समाज में आपसी भाईचारा बना रहता है आप सब ने वृहद आयोजन किया इसके लिए बधाई के पात्र है आप सब की मनोकामना प्रभु श्री राम अवश्य पूर्ण करेंगे मैं ऐसी कामना करता हूं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों मे बहुत पहले से ही नवधा रामायण के आयोजन की परंपरा रही है। नवधा रामायण के माध्यम से रामायण मंडली भगवान राम की जीवन-गाथा को गाकर लोगों को जीवन की सीख देते है और यही परंपरा आज भी चली आ रही है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक 22 जनवरी को नहीं भूलेगा यह दिन देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है इस दिन देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्त्व में 500 वर्षो से पूर्व चल रहे विवाद पर जीत हासिल कर अयोध्या में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ था जिसका एक वर्ष बहुत जल्द ही पूर्ण होने ही वाला है। गतवर्ष कि भाँति इस वर्ष भी इस दिन को बड़े धूम धाम से द्विप जलाकर मनाया जाएगा। इस समारोह में वृंदावन से श्री पुरुषोत्तम महाराज जी, चित्रकूट धाम से श्री राधेश्याम महाराज जी, रतनपुर राम टेकरी से श्री शुक्ला महाराज जी एवं देश-विदेश से श्रद्धालु एवं साधु-संतों की उपस्थिति ने इसे और भव्य बना दिया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित हुए।