100 वर्षीय वृद्ध महिला ने किया मताधिकार का प्रयोग, बनी मिसाल
बोरगांव/फरसगांव । नगर पंचायत फरसगांव के लिए शनिवार को मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी।
बता दें नगर पंचायत फरसगांव में कुल 15 वार्डो में कांग्रेस एवं भाजपा सहित कुल 36 प्रत्याशियों की किस्मत 21 दिसंबर शाम 05 बजे तक मतदान पेटी में बंद हो गया।
निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार पूरे नगर पंचायत क्षेत्र के कुल मतदाता 4528 मतदाता में से 83.04 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए। जबकि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस के पेट्रोलिंग पार्टी की तैनाती की गयी थी।
चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नगर पंचायत के सभी 15 बूथों का औचक निरीक्षण किया। जिन्होंने कतार में खड़े मतदाताओं के वोटर कार्ड एवं पर्ची रसीद की जांच करते हुए बूथों पर कार्यरत पदाधिकारी से मतदान के संबंध में जानकारी ली तथा जांचोपरांत उपस्थित चुनाव पदाधिकारियों व उपस्थित पुलिस बल के जवानों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने का निर्देश दिए।
वही फरसगांव नगर पंचायत के आश्रित ग्राम तोंदेपारा में 100 वर्ष की महिला द्वारा मतदान करना, और विकलांग लोगों का मतदान के प्रति उत्साह आकर्षण का केंद्र रहा।
नगर पंचायत के कुल 15 वार्डो में से कुछ आश्रित ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने मताधिकार के प्रयोग करने में भारी उत्सुकता दिखाई। जिसमें वार्ड क्र.14 में 96.03 व वार्ड क्र.13 में 92.73 तथा वार्ड क्र.15 में 91.00 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किया और यह क्षेत्र नगर पंचायत के आश्रित ग्रामीण क्षेत्र है। सबसे कम मतदान वार्ड क्र. 07 में 72.58% रहा जो नगरीय क्षेत्र है।
नगर पंचायत फरसगांव का मतदान तो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, अब सेहरा किसके सर बंधेका वो आने वाले 24 दिसंबर को ही पता चलेगा।