Uncategorized

Winter Vacation Latest News: शीतकालीन छुट्टी को लेकर बड़ा अपडेट, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Winter Vacation Latest News. Image Source: IBC24 Customize

रांची: Winter Vacation Latest News उत्तर भारत इनदिनों कोहरे और ठंड की मार झेल रहा है। जिसके चलते सड़क से लेकर हवाई यातायात तक ठप हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि पहाड़ों पर बर्फबारी की सिलसिला जारी है। जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। झारखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच अब वहां की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में शीत लहर के प्रकोप के कारण ‘किंडरगार्टन’ से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सात से 13 जनवरी तक बंद रहेंगे।

Read More : CG Naxal News Today: अबूझमाड़ की जंगलों में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान भी शहीद, दोनों तरफ अभी भी फायरिंग जारी 

Winter Vacation Latest News स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि राज्य में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं 13 जनवरी तक निलंबित रहेंगी। झारखंड कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। राज्य के कई हिस्सों में पारा छह डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि नौवीं से 12वीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी।

Read More : CG Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, मंत्री जायसवाल बोले- जहाज डूबने को होता है तो पंछी उड़ने लगता है 

घने कोहरे की चपेट में बिहार और झारखंड

दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बाद बिहार और झारखंड भी घने कोहरे की चपेट में है। इस बीच मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। वहीं इस महीने आने वाला दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी अभी अफगानिस्तान में बना हुआ है। जिसके आने से पहाड़ों पर बर्फबारी और तेज हो जाएगी। साथ ही उत्तर भारत के राज्यों में भी जहां-तहां बारिश होने लगेगी।

प्वाइंट्स में ऐसे समझे पूरी खबर

झारखंड में स्कूल क्यों बंद किए गए हैं?

झारखंड में शीत लहर और कड़ाके की ठंड के कारण सरकार ने 7 से 13 जनवरी तक किंडरगार्टन से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है।

कौन सी कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे और कौन सी बंद रहेंगे?

झारखंड में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सामान्य रूप से खुलेंगे, जबकि किंडरगार्टन से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।

झारखंड में पारा कितने डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है?

झारखंड के कई हिस्सों में पारा छह डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क चुका है।

कब तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद है?

मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा और आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

उत्तर भारत के अन्य राज्य किस मौसम की स्थिति से गुजर रहे हैं?

उत्तर भारत के राज्यों, जैसे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का असर है, और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button