छत्तीसगढ़

पखांजूर धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

 

पखांजूर धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार! सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ विनोद कुमार साहू  छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह, श्रीमती शम्मी आबिदी अध्यक्ष मार्कफेड, श्री केएल चौहान कलेक्टर कांकेर एवं श्री भोजराम

 

पटेल पुलिस अधीक्षक कांकेर ने पिव्ही 41 स्थित धान उपार्जन केंद्र पखांजूर का निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान प्रारंभिक तौर धान उपार्जन केंद्र पिव्ही 41 पखांजूर में अनियमितता परिलक्षित होने पर प्रशासन द्वारा धान उपार्जन केंद्र की जांच की गई जांच में 2102 बारदाना काम होना पाया गया था, इस संबंध में कार्यवाही हेतु प्रार्थी ईश्वर लाल कड़ियाम अध्यक्ष लैम्प्स पखांजूर ने पीवी 41 धान उपार्जन केंद्र के केंद्र प्रभारी प्रसनजीत सरकार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर शंकर सरकार के द्वारा धान उपार्जन में अनियमितता करने के संबंध में लिखित आवेदन थाना पखांजूर में प्रस्तुत किया था जांच पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 191/19 धारा 188,409,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया,मामला किसानों के धान की खरीदी में अनियमितता एवं गबन से संबंधित होने से प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री भोजराम पटेल (आईपीएस) ने त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री राजेंद्र जायसवाल एवं अनुविभगिय अधिकारी पुलिस पखांजूर श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलित कर आरोपी धान उपार्जन केंद्र प्रभारी प्रसनजीत सरकार पिता परिमल सरकार उम्र 23 वर्ष निवासी पखांजूर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर धान उपार्जन केंद्र पखांजूर आरोपी शंकर सरकार पिता सिसिर सरकार उम्र 38 वर्ष निवासी पखांजूर को दिनांक 22.12.2019 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड स्वीकृत कराया गया दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button