Balochistan Terror Attack: आतंकी हमले में सेना के कई जवानों की मौत, इस जगह हुआ बड़ा आत्मघाती हमला, BLA संगठन ने ली जिम्मेदारी
नई दिल्ली : Balochistan Terror Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, यह हमला तुर्बत शहर से करीब 7 किलोमीटर पश्चिम में हुआ, जब पाकिस्तान के फ्रंटियर कोर (FC) के जवान कराची से तुर्बत जा रहे थे। इस आतंकी हमले में सुरक्षा अधिकारी और कुछ नागरिक मारे गए। हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) नामक एक अलगाववादी संगठन ने ली है, जिन्होंने इसे एक सुसाइड अटैक बताया।
बलूचिस्तान में अक्सर इस तरह के हमले होते रहते हैं, खासकर पाकिस्तान के सुरक्षा बलों और यहां रहने वाले पंजाबी नागरिकों को निशाना बनाया जाता है।
Suicide Bomber Targets Police Convoy, Leaving Multiple Dead and Injured in Turbat, Balochistan
Six Pakistani security personnel lost their lives, and 35 others were injured, most of them security officials, in an attack targeting a police vehicle in Turbat, Balochistan.… pic.twitter.com/kU92nSc2sG
— Sneha Mordani (@snehamordani) January 4, 2025
सेना और सरकारी संस्थाओं पर जारी है हमले
Balochistan Terror Attack: यह हमला भी उसी संदर्भ में हुआ, जहां स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बाहरी लोगों, खासकर चीन के निवेशकों, ने इस संसाधन संपन्न क्षेत्र को शोषित किया है। हमला होने के बाद से इलाके में तनाव और बढ़ गया है। बलूचिस्तान में अलगाववादियों द्वारा सेना और अन्य सरकारी संस्थाओं पर हमले आम हो गए हैं।
383 से ज्यादा पाक सैनिकों की 2024 में मौत
Balochistan Terror Attack: इस साल, केवल 2024 में, पाकिस्तान के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच 383 से ज्यादा सैनिकों और 925 आतंकवादियों की मौत हो चुकी है।