महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आज बिलासपुर मुख्यालय व मंडल स्थित विभिन्न कार्यालयों और कार्यों का निरीक्षण किया
*तरुण प्रकाश : महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आज बिलासपुर मुख्यालय व मंडल स्थित विभिन्न कार्यालयों और कार्यों का निरीक्षण किया ।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट 02 जनवरी 2025
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश ने आज बिलासपुर मुख्यालय एवं मंडल स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद किया ।
इसी कड़ी में सर्वप्रथम महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश ने बिलासपुर मंडल सभागार में मंडल रेल प्रबंधक और मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ बैठक की । इस बैठक में उन्होंने बिलासपुर मंडल में चल रहे रेल विकास कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
इसके बाद महाप्रबंधक ने बिलासपुर मंडल कंट्रोल कार्यालय का निरीक्षण किया । उन्होंने कंट्रोल में कार्यरत अधिकारियों एवं कंट्रोलर से संवाद कर उनके कार्यों की जानकारी ली और बेहतर संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए ।
अंत में, श्री तरूण प्रकाश ने बिलासपुर मुख्यालय स्थित निर्माण संगठन कार्यालय का भी निरीक्षण किया । उन्होंने वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की ।
महाप्रबंधक ने इन निरीक्षणों के दौरान रेलवे कार्यों में और अधिक दक्षता और प्रगति लाने पर जोर दिया । उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और उन्हें भविष्य में बेहतर परिणाम देने के लिए प्रेरित किया।