*सिलदहा व्यपवर्तन योजना: डूबान एवं नहर निर्माण के लिए भू-अर्जन हेतु समाघात दल ने की अनुशंसा
*सिलदहा व्यपवर्तन योजना: डूबान एवं नहर निर्माण के लिए भू-अर्जन हेतु समाघात दल ने की अनुशंसा*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 2 जनवरी 2025/ जिले के रतनपुर तहसील के सिलदहा गांव में डूबान एवं नहर निर्माण के लिए भूमि का अर्जन किया जाना है। सामाजिक समाघात दल ने ग्राम सिलदहा में भू-अर्जन से पड़ने वाले प्रभाव का आंकलन किया।
मूल्यांकन में पाया गया कि सिलदहा व्यपवर्तन योजना नहर निर्माण से 700 हेक्टेयर में खरीफ फसल की सिंचाई एवं 100 हेक्टेयर में रबी फसल सिंचाई की सुविधा होगी। ग्राम सिलदहा आदिवासी बहुल क्षेत्र है जिसमें यह योजना स्थित है जिससे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एंव अन्य वर्ग के कृषक एवं ग्रामीण सीधे लाभान्वित होंगे। नहर निर्माण पूरा होने से गांव के निस्तारी हेतु तालाबों को भरने के सुविधा प्राप्त होंगे जिससे सतही जल स्तर बना रहेगा। गांव में भू-अर्जन सामाजिक समाघात दल द्वारा यह पाया गया है कि अधोसंरचना पर कोई बाधा नहीं है तथा अधोसंरचना का कार्य प्रभावित नहीं हुआ है। समाघात दल इस बात से संतुष्ट है कि जल संसाधन विभाग को जितनी भूमि की आवश्यकता है उतनी ही भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। समाघात दल ने ग्राम सिलदहा तहसील रतनपुर के अंतर्गत जल संसाधन संभाग खांरग के नहर निर्माण हेतु ग्राम सिलदहा में रकबा 7.53 एकड़ भूमि का अर्जन लोकहित में किए जाने की अनुशंसा की है। नहर निर्माण होने से ग्राम सिलदहा एवं अन्य 9 ग्रामों के 800 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा।