छत्तीसगढ़

थाना सरकंडा…अटल आवास मुरम खदान के पास मिला लाश… क्षेत्र में भय का माहौल।

थाना सरकंडा…अटल आवास मुरम खदान के पास मिला लाश… क्षेत्र में भय का माहौल।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
थाना सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत अटल आवास मुरम खदान के पास एक व्यक्ति का शव मिलने पर मौके पर पुलिस, fsl औथाना सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत अटल आवास मुरम खदान के पास एक व्यक्ति कार डॉग स्क्वायड पहुंची जहां पर शव की पहचान खगेंद्र ठाकुर निवासी अटल आवास मुरूम खदान के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस द्वारा उस दिशा में विवेचना एवं पतासाजी की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में मृतक नशे का आदी होना एवं नशे में आसपास के लोगों से अक्सर वाद-विवाद करना ज्ञात हुआ है। संभवतया यह घटना ऐसे ही किसी वाद विवाद के कारण होना प्रतीत हो रहा है।शीघ्र ही प्रकरण में खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button