छत्तीसगढ़

रतनपुर पुलिस द्वारा ढाबों में शराब रखने व बेचने वाले ढाबा संचालक एवं अवैध रूप से शराब बनाने वालों के खिलाफ की जा रही कार्यवा

रतनपुर पुलिस द्वारा ढाबों में शराब रखने व बेचने वाले ढाबा संचालक एवं अवैध रूप से शराब बनाने वालों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
🔹 पुलिस द्वारा पूर्व में बैठक आहुत कर दी गई थी शराब नहीं बेचने की समझाईश।
🔹 रतनपुर पुलिस द्वारा की जायेगी इस तरह लगातार कार्यवाही।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा नव वर्ष आगमन के पूर्व होटल, ढाबा, लॉज को चेक करने व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है। रात्रि लगभग 01:30 बजे पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि बाईपास मेनरोड में जय ढाबा का संचालक अपने ढाबा में शराब बेच रहा है तथा लोगों को शराब पीने हेतु संसाधन उपलब्ध करा रहा है कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जय ढाबा बाईपास मेनरोड में दबिश दी गई, पुलिस को देखकर ढाबा संचालक व वहाँ के कर्मचारियों के द्वारा शराब के बाटल को अपने ढाबा के बाहर फेंक दिया गया। जिसे पुलिस द्वारा खोजकर ढाबा संचालक जयप्रकाश कश्यप के उपर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। जिसके बौखलाहट में उक्त ढाबा संचालक द्वारा स्वयं को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुये पुलिस के उपर धौंस जमा रहा था। उक्त ढाबा संचालक के विरूद्ध पूर्व में भी अपराध क्रमाँक 579/2022 धारा 34(1) क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर शराब नहीं बेचने की चेतावनी दी जा चुकी है, उसके बाद भी ढाबा संचालक राजनीति पकड़ होने के कारण पुलिस पर दबाव बनाते रहा है।
इसी तरह थाना रतनपुर पुलिस द्वारा अवैध गॉजा, शराब व कबाड़ के व्यापारियों व अवैध काम करने वालों पर लगातार कार्यवाही कर अवैध काम करने वालों का काम चौपट हो गया है। तथा नववर्ष पर दिनाँक 01/01/2024 व 02/01/2024 को तथा उसके बाद भी लगातार अवैध कार्य पर कार्यवाही की जायेगी।
नाम आरोपी :-
1. जयप्रकाश कश्यप पिता स्व. लक्ष्मी कश्यप उम्र 45 वर्ष साकिन करैहापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.

Related Articles

Back to top button