छत्तीसगढ़
*एन.एच.एम. में संविदा भर्ती के लिए सूची जारी

*एन.एच.एम. में संविदा भर्ती के लिए सूची जारी*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर 1 जनवरी 2025/एन.एच.एम. में संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अनंतिम, अंतिम व प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई हैं। जिला प्रशासन की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बिलासपुर डॉट गवर्नमेंट डॉट इन www.bilaspur.gov.in पर इसे अवलोकन किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2023-2024 में डिस्ट्रिक्ट डाटा असिस्टेंट, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट-एनवीबीडीसीपी-आईडीएसपी, लेबोरेटरी टेक्नीशियन डीपीएचएल, फार्मेसिस्ट आरबीएसके, एएनएम आरबीएसके, एएनएम एनयूएचएम, सेकंड एएनएम एनएचएम, नर्सिग ऑफ़िसर-आईसीयू, अटेंडेंट एनपीएचसीई, एवं लैंब अटेंडेंट पदों का विज्ञापन जारी किया गया था।