छत्तीसगढ़

नववर्ष पर नगर विधायक अमर अग्रवाल ने दी बधाई।*

अमर अग्रवाल : *नववर्ष पर नगर विधायक अमर अग्रवाल ने दी बधाई।*
*जनसेवा ही जीवन का आधार।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
अभी हाल ही में भाजपा सरकार ने प्रदेश में अपना एक वर्ष पूर्ण किया। इस एक वर्ष के दौरान प्रदेश और क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज हुई है। नगर विधायक और पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में क्षेत्र में वर्षों से रुके हुए कार्य पूरे हुए और नई परियोजनाओं की शुरुआत हुई।

कोनी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मल्टीलेवल पार्किंग, रामसेतु मार्ग, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फ्रूट मार्केट, और अरपा रिवर फ्रंट उद्यान जैसे बड़े प्रोजेक्ट पूरे हुए। विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ साथ ही क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, यातायात सुविधा, खेलों को बढ़ावा और मनोरंजन के नए साधन मिले हैं।

श्री अमर अग्रवाल ने नववर्ष पर जारी अपने बधाई संदेश में प्रदेश और क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, पिछले एक वर्ष में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास को नई दिशा दी है। यह सब क्षेत्रवासियों के विश्वास और सहयोग से ही संभव हो पाया है।

उन्होंने आगे कहा,इस नए साल में भी कई बड़े प्रोजेक्ट क्षेत्र को समर्पित किए जाएंगे,उन्होंने विकास कार्यों और जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा, जनसेवा ही मेरी असली पूंजी है, और मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो।

श्री अमर अग्रवाल ने बताया कि उनकी प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समाधान और उनके जीवन को बेहतर बनाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्र में विकास की यह यात्रा इस साल भी तेजी से जारी रहेगी और क्षेत्रवासियों के लिए नई सौगातें लेकर आएगी।

Related Articles

Back to top button