Uncategorized

Bigg Boss 18 Family Week: नए साल के मौके पर बिग बॉस के घर में खूब छलके सदस्यों के आंसू, फैमिली मेंबर्स को देख इमोशनल हुए कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18 Family Week। Photo Credit: @JioCinema

Bigg Boss 18 Family Week: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे  शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। घर में सिर्फ 10 सदस्य ही रह गए हैं। 31 की रात को शो में एक तरफ जहां खूब लड़ाई और धमाका देखने मिला तो वहीं, नए साल के मौके पर बिग बॉस के घर में कुछ सदस्यों की फैमली को बुलाया गया। इस दौरान अपनों को देख घर वाले खूब रोए और इमोशनल हुए। शो का प्रोमो भी सामने आया है।

Read More: TMKOC Jheel Mehta Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू भिड़े, पत्नी को लाल जोड़े में देख छलक पड़े दूल्हे राजा के आंसू 

सामने आए प्रोमो में आप देखेंगे कि, घर में कंटेस्टेंट्स के असली घरवालों की एंट्री होगी। शिल्पा शिरोडकर की बेटी, चाहत पांडे, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की मां, विवियन डीसेना की बीवी नूरन अली आएंगे। अपने फैमिली मेंबर्स को देख सभी के आंसू छलक पड़ेंगे। विवियन डीसेना अपनी बीवी को देख इमोशनल हो जाएंगे। वहीं चाहत पांडे की मां अविनाश और रजत की क्लास लगाएंगी। इतना ही नहीं चाहत पांडे की मां अविनाश को  ‘लड़कीबाज’ तक कहती दिखेंगी।

Read More: Adult Star Rae Lil Black Photos: बुर्का पहने बाजारों और मस्जिदों में ऐसा काम करती दिखी एडल्ट स्टार, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीरें

चाहत पांडे की मां अविनाश मिश्रा पर खूब भड़कती हैं। वो कहती हैं कि उनकी लड़की वैसी नहीं है, जैसा अविनाश ने बोला है। वो बताती हैं कि अविनाश की इस बात से उनका पूरा उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। इसके अलावा वो अविनाश को ‘लड़कीबाज’ भी कहती हैं। वो रजत दलाल को भी फटकारती हैं कि वो चाहत को इस्तेमाल करके फेंक (यूज एंड थ्रो) देते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button