New Year 2025 Upay: आज नए साल के पहले दिन जरूर करें ये खास उपाय, पूरे साल धन से भरी रहेगी तिजोरी, खुशियों से भर जाए दामन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/01/upay-jKYamU-780x470.jpeg)
New Year 2025 Upay: नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इस साल कई ग्रह राशि परिवर्तम कर कुछ जातकों को लाभ देंगे। तो वहीं, कुछ को हानि का सामना करना पड़ेगा। चूंकि, हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन, तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। इन सभी का शुभ और अशुभ प्रभाव 12 राशियों पर पड़ता है। ज्योतिषियों की मानें तो साल 2025 में ऊर्जा के कारक मंगल देव का प्रभाव सबसे अधिक रहेगा। इससे लोगों में विशेष उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। ज्योतिष शास्त्र में नव वर्ष के पहले दिन विशेष उपाय करने का विधान है। अगर आप अपने जीवन आने वाली बाधाओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज नीचे दिए गए कुछ उपाय जरूर करें।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें श्री सुक्तम पाठ
ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक, नए साल पर माता लक्ष्मी की पूजा करने के साथ-साथ श्री सुक्तम का पाठ करें। यह एक वैदिक स्तोत्र है। आप नए साल पर माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करने के बाद भी इस स्तोत्रों का पाठ कर सकते हैं। इस पाठ को करना बेहद शुभ माना जाता है। इसमें ऋग्वेद का भी जिक्र किया गया है। इसके अलावा श्री सुक्तम का पाठ करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इसमें महात्मय सहित 16 ऋचनाएं मानी गई है। इसमें बहुत सारे श्लोक दिए गए हैं, जिसे पढ़ने से धन, वैभव, सुख-समृद्धि और शांति प्राप्त होती है। देवी लक्ष्मी के आवाहन और उनके आशीर्वाद के लिए यह पाठ को अत्यंत शुभ माना जाता है, इसलिए नए साल के अवसर पर आप भी इस पाठ को करना ना भूलें।
नमक की लेनदेन करने से बचें
नव वर्ष के पहले दिन नमक की लेनदेन करने से बचें। नमक की लेनदेन करने से धन की देवी मां लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं। अतः भूलकर भी किसी को नमक न दें और न ही किसी से नमक उधार में लें। नमक के लेनदेन से शुक्र भी कमजोर होता है।
वास्तु दोष से छुटकारा पाने के उपाय
अगर आप वास्तु दोष से निजात पाना चाहते हैं, तो नववर्ष के पहले दिन सुबह उठने के बाद पानी में नमक मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर छिड़काव करें। इस उपाय को करने से वास्तु दोष दूर होता है।
सुख और सौभाग्य में वृद्धि के उपाय
अगर आप सुख और सौभाग्य में वृद्धि पाना चाहते हैं, तो नए साल के पहले दिन पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर घर में पोछा लगाएं। इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के उपाय
अगर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नव वर्ष के पहले दिन पानी से भरे कटोरी में एक चुटकी नमक रख दें। अब बर्तन को भंडार कोण में रख दें। अगली सुबह नमक मिश्रित पानी का घर में छिड़काव करें।