#SarkarOnIBC24 : हिंदू कार्ड पर तकरार.. शुरू हुआ पोस्टर वार, मुफ्त की योजनाओं पर वार-पलटवार
नई दिल्ली : Delhi Election 2025 : आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार से पुजारी-ग्रंथी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की, तो वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर वॉर छेड़ दिया। केजरीवाल को चुनावी हिंदू ठहराकर तंज कसा।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : Raipur में चाकू का एक और कांड, साल का आखिरी दिन भी लहूलुहान
Delhi Election 2025 : दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की चुनावी घोषणाओं पर भले लाख सवाल उठ रहे हों, लेकिन लगता नहीं की अरविंद केजरीवाल को इससे कोई खास फर्क पड़ रहा है। अपनी आलोचना से बेपरवाह केजरीवाल ने मंगलवार से पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए। केजरीवाल कश्मीरी गेट के मरघट वाले बाबा के मंदिर में पत्नी के साथ दर्शन करने पहुंचे और वहीं के पुजारी का पहला रजिस्ट्रेशन किया। योजना के तहत मंदिर के पुजारी और गुरूद्वारे के ग्रंथियों को प्रति माह 18 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। जिस पर आप-बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताकर निशाना साधा।
केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में धर्म कार्ड चला तो उधर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उछाल दिया। बीजेपी ने अपने कार्यालय के बाहर एक प्रदर्शनी लगाई जिसमें आप सरकार के कथित घोटालों के बारे में बताया गया। साथ ही झूठे वादों का आरोप लगाकर निशाना साधा। इतना ही नहीं बीजेपी ने दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में सोने के टॉयलेट वाले पोस्टर लगाए और डेमो के रूप में जगह-जगह ऐसे गोल्ड टॉयलेट भी रखवाए। इन्हें केजरीवाल के 56 करोड़ के शीश महल का हिस्सा बताया।
Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था। तब आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीत ली थीं, लेकिन इस बार उसके लिए एंटी इनकंबैसी बड़ी चुनौती बन गई है। केजरीवाल ने इसे कमजोर करने के लिए चुनावी घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। इसी के चलते बीजेपी और कांग्रेस इन घोषणाओं को फर्जी ठहराकर हमलावर हैं।