पेड़ से टकराई बेकाबू कार 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- शनिवार शाम लगभग 6ः30 बजे मैनपुर-देवभोग हाईवे पर बाजाघाटी के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार 6 में से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कांग्रेस नेता संजय नेताम की सहायता से निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पातल गरियाबंद और रायपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद से ड्राइवर फरार है।
जियो मोबाइल सेवा में कार्य करने वाले 6 लोग कार सीजी 04 के डब्ल्यू 4500 से देवभोग से मैनपुर के तरफ आ रहे थे। तभी मैनपुर से लगभग 13 किमी दूर देवभोग नेशनल हाईवे पर बाजाघाटी के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतना तेज थी कि पेड़ से टकराने पर उसके सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रताप साहू (25) पिता अकल साहू रायपुर के सिर में गंभीर चोट आई है। विवेक (24) पिता साधुराम दुर्ग निवासी एवं यज्ञराज (32) पिता मोहन पाटन निवासी के हाथ की हड्डी टूट गई है। विशाल (17) पिता रूपेश ठाकुर के आंख अौर मुनेश (25) पिता मोहन ठाकुर के सिर में चोट आई है। सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद और रायपुर रेफर किया गया है। वहीं कांग्रेस नेता शाम को अपने गृह ग्राम शोभा लौट रहे थे। कार को पेड़ से टकराते देख तत्काल ड्राइवर के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाए।
पेड़ से टकराई कार क्षतिग्रस्त हुई।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117