Uncategorized
IPS promotion list: नए साल से पहले 9 IPS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, DIG से IG बने चार अधिकारी, देखें सूची

भोपाल: MP IPS promotion list, मध्यप्रदेश में नए साल से पहले 9 IPS अफसरों का प्रमोशन आदेश जारी किया गया है। सरकार ने 4 DIG को IG के पद पर प्रमोट किया है। वहीं 4 SP को DIG पद पर प्रमोट किया गया है। वहीं इंदौर CS संतोष सिंह को ADG के पद पर प्रमोशन किया गया है। गृह विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं।
जारी सूची के अनुसार DIG सचिन अतुल, कुमार सौरभ, कृष्णा वेणी देसावतु, जगत सिंह राजपूत IG बने हैं। वहीं SP विजय कुमार खत्री, विनीत कुमार जैन, मनोज कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह DIG बनाए गए हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
read more: चीनी हैकरों ने साइबर सेंध की घटना में कंप्यूटरों, दस्तावेजों तक ही पहुंच बनाई: अमेरिकी कोषागार विभाग