Upcoming Smartphone in January 2025: OnePlus 13 सीरीज से लेकर itel Zeno 10 तक.., जनवरी में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स
Upcoming Smartphone in January 2025: साल 2025 को शुरू होने में दो दिन ही शेष रह गए हैं। नए साल की शुरुआत के साथ कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं तो वहीं कई नए स्मार्टफोन और गैजेट्स की एंट्री भी होने जा रही है। ऐसे में अगर आप भी साल 2025 में नए स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि, ढेर सारे फोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में OnePlus, Redmi और itel जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। अगर आप भी नए साल में फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देखें लिस्ट…
OnePlus 13 Series Launch Date
OnePlus 7 जनवरी को भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में वनप्लस 13 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। सीरीज में दो स्मार्टफोन मॉडल OnePlus 13 और OnePlus 13R शामिल होंगे। दोनों ही फोन की माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो चुकी है। साथ ही फोन के कलर ऑप्शन, और खास फीचर्स का खुलासा भी हो गया है। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन..
OnePlus 13 Series Price in India
माना जा रहा है कि वनप्लस 13 की भारत में कीमत 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है। वनप्लस 13R की प्राइस रेंज की डिटेल अभी सामने नहीं आई है।
OnePlus 13 Series Specifications
- वनप्लस 13 को भारत में आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा, जबकि वनप्लस 13R एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर शेड्स में आएगा।
- वनप्लस 13 स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा, जबकि 13R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा।
- दोनों फोन में वनप्लस AI सपोर्ट के साथ ढेर सारे एआई फीचर्स की पेशकश करेंगे।
- दोनों में 6000mAh की बैटरी होगी। वनप्लस 13 में धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग भी होगी।
- वनप्लस 13R के सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन (12GB+256GB) में आने की उम्मीद है।
Redmi 14C 5G Launch Date
रेडमी 14C 5G स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में 6 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है यानी लॉन्च के बाद इसे दोनों ही प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा।
Redmi 14C 5G Specifications
- फोन को ब्लैक, ब्लू और पर्पल शेड में आने के लिए टीज किया गया है।
- Redmi 14C 5G फोन के बैक पैनल पर बीचोंबीच एक बड़ा सर्कुरलर कैमरा मॉड्यूल होगा। फोन में 560 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा मिलेगा।
- कहा जा रहा है कि यह Redmi 14R 5G का रीबैज्ड वर्जन हो सकता है। अगर यह 14R का रीबैज्ड वर्जन है, तो Redmi 14C 5G स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट और 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5160mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है।
- इसमें 6.68-इंच 120 हर्ट्ज एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन और Android 14 पर बेस्ड हाइपरओएस मिलने की उम्मीद है।
itel Zeno 10 Launch Date
itel भारत में जेनो 10 स्मार्टफोन को जनवरी 2025 में लॉन्च करने वाला है। फोन की माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो चुकी है, जिसमें टीज किया गया है कि फोन को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
itel Zeno 10 Price in India
कंपनी ने टीज किया है कि फोन की शुरुआती कीमत 5,XXX होगी, जिसे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन की शुरुआती कीमत 6,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है।
itel Zeno 10 Specifications
- माइक्रोसाइट से पता चलता है कि फोन जेनिथल डिजाइन के साथ आएगा। लिस्टिंग में फोन के डिजाइन को भी टीज किया गया है, जो कि ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर कॉम्बीनेशन में है।
- फोन में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें दो कैमरे के साथ एक एलईडी सेटअप लगा होगा।
- फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आईफोन के डायनामिक आईलैंड के जैसा नॉच मिलेगा, जो जानकारी के हिसाब से अपनी आकार बड़ा छोटा करेगा।
- माना जा रहा है कि जेन जेड-फोकस्ड इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी होगी।
itel A80 Launch Date
आईटेल जनवरी में अपने A80 स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसे अपनी ऑफिशियल साइट पर टीज किया है।
itel A80 Price in India
मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, फोन को 8 हजार रुपये से की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
itel A80 Specifications
- फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा होगा।
- धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP54 रेटिंग के साथ आएगा।
- फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा और इसमें 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा।