Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : Arvind Kejriwal का धर्म कार्ड, पुजारियों और ग्रंथियों को सौगात

Delhi Election 2025 / Image Credit : IBC24

नई दिल्ली : Delhi Election 2025 : दिल्ली में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की चुनावी घोषणाएं नॉनस्टॉप जारी है। एक घोषणा पर विवाद थमता नहीं कि केजरीवाल दूसरी घोषणा के साथ हाजिर हो जाते हैं। केजरीवाल ने आज एक और बड़ी स्कीम का ऐलान किया। फोकस मंदिर के पुजारियों और गुरूद्वारे के ग्रांथियों पर था। केजरीवाल ने चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान किया। हालांकि केजरीवाल इस घोषणा को लेकर अपने घर में ही घिर गए।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : OBC आरक्षण पर रण, घटा रिजर्वेशन.. बढ़ी सियासी टेंशन 

Delhi Election 2025 : आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिंदू-सिख कार्ड चला है। महिलाओं, बुजुर्गों और ऑटो रिक्शा चालकों के बाद मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों पर दांव लगाया है। केजरीवाल ने सोमवार को पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान किया। जिसके तहत प्रतिमाह 18-18 हजार रुपए सम्मान निधि दी जाएगी। केजरीवाल ने मंगलवार से इसके रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा की और बीजेपी पर तंज भी कसा।

हालांकि इस योजना के ऐलान के साथ ही केजरीवाल अपने घर में ही घिर गए। दरअसल जिस समय केजरीवाल ये स्कीम लॉन्च कर रहे थे उसी समय उनके घर के बाहर दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमाम प्रदर्शन कर रहे थे। जिन्हें 17 महीने से वेतन नहीं मिला है। इमाम CM, LG समेत सभी से शिकायत कर चुके है।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh: दलित पर सियासत हाई..दिल्ली से देवास तक लड़ाई, राहुल गांधी के ट्वीट ने क्या इस मामले को सियासी रंग दे दिया है? 

Delhi Election 2025 : केजरीवाल की इस घोषणा के साथ ही सियासत भी गरमा गई। बीजेपी और कांग्रेस ने इसे आप की एक और महाठग योजना बताकर निशाना साधा।

चुनाव से पहले हर पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करती है और कई वादे किए जाते है, लेकिन केजरीवाल जिस तरह चुनाव के ऐलान से पहले ही धड़ा-धड़ स्कीम शुरु करने का ऐलान करते जा रहे हैं। उसने विपक्ष की धड़कने बढ़ा दी हैं। खासकर लाडली बहना जैसी योजना कई राज्यों में गेमचेंजर साबित हुई है।जिसका डर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को सता रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button