Uncategorized

Raipur Crime News : नए साल से पहले रायपुर में सक्रीय हुए ड्रग पैडलर, वाट्सऐप पर भेज रहे कोडवर्ड में रेटलिस्ट

Raipur Crime News / Image Credit : IBC24

रायपुर : Raipur Crime News : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में नए साल का जश्न मनाने के लिए जहां शहरवासी तैयार है, तो उनको सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैयार रहने का दावा कर रही है, लेकिन इन सब दावो के बीच शहर में होने वाली जश्न की पार्टियों में ड्रग पैडलर भी सक्रीय नजर आ रहे है। जहां एक ओर पुलिस के ऐंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ANTF और थाना पुलिस जश्न की पार्टियो पर नजर रखने का दावा कर रही है। वहीं शातिर पैडलर अपने पुराने यूजर और नए युजरो को बडे हाईटेक तरीके से वाट्सऐप पर पार्टी की जगहो समेंत मिलने वाली ड्रग्स की रेटलिस्ट भेज रहे है। इतना ही नही शातिर ड्रग पैडलरो के हौंसले इतने बुलंद है कि वाट्सऐप पर कोडवर्ड में मैसेज भेज रहे है।

यह भी पढ़ें : Khargone Accident News : 3 युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर, आपस में टकराई तेज रफ़्तार बाइक

इतनी है ड्रग्स की कीमत

Raipur Crime News :  M (MDMA) 15 हजार की एक ग्राम आधा ग्राम 8 हजार रुपए में सप्लाई कर रहे है। वहीं RC (REGULAR C) रेग्यूलर कोकीन का दाम 18 हजार रुपए रखा गया है। CC (CELEBRITY कोकीन) 30 हजार रूपये का 1 ग्राम आधा ग्राम का दाम 18 हजार रुपए रखा है। इसके अलावा STC (एसटीसी टेबलेट) 4 हजार रूपये प्रति नग और सिंग्यूलर साढ़े 3 हजार रूपये प्रतिनग दाम में बेच रहे है। इस टैबलेट के बारे में बताया जाता है कि घंटो चलने वाली टेक्नो पार्टी में लगातार 12 घंटे तक सुरूर बना रहता है। इसके साथ ही फ्लेवर वाली विदेशी सिगरेटो में गांजा भरकर दिये जाने वाले स्पेशल OG BUDS कंपल में लेने पर 4 हजार प्रतिनग और सिंग्यूलर लेने पर साढ़े तीन हजार रुपए प्रतिनग के हिसाब से बेचने के दाम रखे है।

यह भी पढ़ें : ख़त्म हुई B.Ed सहायक शिक्षकों की उम्मीद!.. शुरू हुई D.El.Ed अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया, सरकार ने दिया DPI को आदेश

पुलिस प्रोफेसर गैंग का किया पर्दाफाश

Raipur Crime News :  आपको बता दे कि, पिछले दिनो क्राइम ब्रांच ने ड्रग पैड़लर का एक बडा प्रोफेसर गैंग नाम का नेक्सेस ब्रेक किया था। जिसमें गैंग का सरगना आयुष अग्रवाल उर्फ प्रोफेसर और उसकी महिला सहयोगियो समेत करीब 10 लोगो को सलाखो के पीछे भेजा था। लेकिन उस गैंग के कुछ लोग जमानत पर बाहर आ चुके है जिनके द्वारा शहर में होने वाली जश्न की पार्टियो में ड्रग सप्लाई की आशंका ज्यादा नजर आ रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button