खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाधर्म

गुरु गोविंद सिंह के मार्ग पर चलने युवा पीढ़ी उनके कार्यों को जाने व समझें – इंद्रजीत सिंह

भिलाई। श्री गुरु गोविंद सिंघ साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल एवं महासचिव गुरुनाम सिंह ने बताया कि सिख पंचायत के संचालन में गुरुद्वारा श्रीगुरु रामदास न्यू खूर्सीपार से नगर कीर्तन पालकी साहिब पर सवार शब्द गुरु श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी पंच प्यारे साहिबान की अगुवाई में निकाला गया। जगह-जगह पंज प्यारों का स्वागत जनप्रतिनिधियों ने व सिक्ख समाज के  लोगों ने किया और  सेक्टर 6 गुरुद्वारा में नगर-कीर्तन का आयोजन हुआ। यूथ सिक्ख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नगर कीर्तन न्यू खुर्सीपार गुरुद्वारा से प्रारंभ हुआ। जिसका समापन सेकटर-6 गुरुद्वारा में शाम को होगा। जगह-जगह लंगर स्टॉल लगाए गए है। जिसमें शिक्षा का लंगर यूथ सिक्ख समिति के हेल्पलाइन नंबर के अलावा सिक्ख पंथ के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह महाराज के बताए मार्गों पर कैसे चले? इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि आनेवाली पीढ़ी को इसका ज्ञान हो सके। नगर-कीर्तन में सिक्ख समाज के अलावा अन्य लोगों ने अपनी सहभागिता दी है और सभी माताएं-बहनें अपने-अपने स्तर पर सेवाभाव से इस नगर-कीर्तन में अपनी सेवाएं दे रहे है।

इन्द्रजीत व मलकीत के पुत्रों ने भी की खुर्सीपार से सेक्टर 6 तक पैदल चलकर नगर कीर्तन की अगुवाई

श्री गुरू गोविंद सिंघ जी साहिब के प्रकाश पर्व का समर्पित इस नगर कीर्तन में युवा अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, महासचिव जसवंत सिंह सैनी एवं इन्द्रजीत सिंह के पुत्र यश सिंह तथा मलकीत सिंह के पुत्र सोम सिंह ने भी खुर्सीपार गुरूद्वारा से लेकर सेक्टर 6 गुरूद्वारा में समापन तक पैदल चलकर नगर कीर्तन की अगुवाई की। इन्द्रजीत सिंह ने शिक्षा का लंगर का स्टॉल भी लगवाया। कई जरूरतमंद लोगों को कापी, कम्पास बॉक्स, पेन, की किट भी वितरित किया। इसके अलावा गुरूनानक स्कूल सेक्टर 6 और खालसा स्कूल दुर्ग के बच्चों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर सिक्ख समाज के बुजुर्गोँ और सीनियरों का भी इन्द्रजीत सिंह ने आशीर्वाद लिया । निर्धारित समय पर सुबह नगर कीर्तन की शुरूआत हुई और सही समय पर समापन भी सेक्टर 6 गुरूद्वारा में हुआ। इस दौरान गुरू का अटूट लंगर भी बांटा गया, जिसमें बडी संख्या में श्रद्धलुओं ने लंगर का प्रसाद वितरण किया। इन्द्रजीत सिंह ने युवा साथियों की टोली के साथ मोटर सायकिल में भी पीछे बैठकर सिक्ख नौजवान युवाओं का हौसला अफजाई किया।

भिलाई के सिविक सेंटर में हुआ स्वदेशी खादी महोत्सव की प्रदर्शनी का उद्घाटन

Related Articles

Back to top button