CG PHQ Anil Singh Suicide: PHQ इंस्पेक्टर सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा.. मृतक अनिल सिंह ने की थी थाने में शिकायत.. हुई थी गाली-गलौच और मारपीट..
CG PHQ Inspector Anil Singh Suicide Latest Update: रायपुर: नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय के बैरक में पुलिस निरीक्षक अनिल सिंह गहरवार की आत्महत्या से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि निरीक्षक अनिल सिंह का अपनी कंपनी के पीसी और एपीसी के साथ कथित तौर पर विवाद चल रहा था। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों के बीच कहासुनी, गाली-गलौच और हाथापाई तक हो गई थी।
निरीक्षक ने दर्ज कराई थी शिकायत
घटना के बाद अनिल सिंह ने राखी थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी। सूत्रों के अनुसार, कंपनी अफसरों ने अपनी ऊंची पहचान और राजनीतिक संबंधों का हवाला देते हुए अनिल सिंह का स्थानांतरण कराने की धमकी दी थी। माना जा रहा है कि इन्हीं घटनाओं से परेशान होकर अनिल सिंह ने आत्मघाती कदम उठाया। उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। हालांकि, पुलिस ने मानना है कि मामले की विस्तृत जांच के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
परिवार पहुंचा पुलिस मुख्यालय
CG PHQ Inspector Anil Singh Suicide Latest Update: निरीक्षक अनिल सिंह की मौत की खबर मिलने पर उनकी पत्नी और बच्चे तुरंत पुलिस मुख्यालय के बैरक पहुंचे। परिवार की मौजूदगी में बैरक का दरवाजा खोला गया, जहां उनका शव लहूलुहान हालत में पाया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौके पर जांच जारी
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और सुराग जुटाने का प्रयास किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। बैरक को पूरी तरह सील कर दिया गया है और जांच जारी है।
संतरी ने दी थी सूचना
CG PHQ Inspector Anil Singh Suicide Latest Update: अनिल सिंह गहरवार, जो सतना के निवासी थे, वर्तमान में 14वीं बटालियन के कंपनी कमांडर के पद पर कार्यरत थे। उनकी तैनाती फिलहाल नवा रायपुर में थी। घटना के दिन शाम को संतरी उन्हें खाना देने पहुंचा तो पाया कि बैरक का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई उत्तर नहीं मिलने पर संतरी ने खिड़की से झांककर देखा। उसे अनिल सिंह का शव खून से लथपथ स्थिति में जमीन पर पड़ा मिला। उसने तुरंत उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
Read Also: Year Ender 2024 : साय सरकार के कामकाज के लिए जाना जाएगा साल 2024, पूरे किए गए बड़े-बड़े वादे
आगे की कार्रवाई
पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच में जुट गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले सुराग के आधार पर ही आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
इंस्पेक्टर सुसाइड अपडेट… धमकी से परेशान था मृतक#CGNews | #Chhattisgarh | @CG_Police
— IBC24 News (@IBC24News) December 29, 2024