नए साल 2020 किस राशि को मिलने वाला है फायदा
सबका संदेश अजीत शास्त्री
नया साल 2020 कुछ ही दिनों में दस्तक देने जा रहा है। नए साल का अर्थ है पृथ्वी यानी की हमारे ग्रह का सूर्य की एक पूरी परिक्रमा 365 दिनों पूरी कर लेना। देखा जाए तो यह एक खगोलीय घटना है लेकिन ज्योतिष शास्त्र के नजरिये से पृथ्वी एक पूरी परिक्रमा भी कई तरह से ग्रहों के परिवर्तन का संकेत होती है।
दरअसल, ज्योतिष में ग्रह गोचर का विशेष महत्व होता है। जब कोई ग्रह एक राशि को छोड़कर दूसरी राशि में स्थान परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। साल 2020 में ग्रहों की स्थितियों में कई बड़े फेरबदल होने वाले हैं।
साल 2020 के शुरूआती दिनों में ही ज्योतिष शास्त्र में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माने जाने वाला यह ग्रह भी परिवर्तन करने जा रहा है। इस ग्रह के परिवर्तन से 12 राशियां ही प्रभावित होंगी लेकिन इस गोचर परिवर्तन का सबसे ज्यादा अच्छा असर 4 राशियों पर पड़ने जा रहा है। आइए जानते हैं कौन सा है ग्रह और किन राशियों को इस ग्रह के परिवर्तन से होने वाला है फायदा।
sabkasandesh.com
दरअसल, साल 2020 के शुरूआती दिनों में ही शनि अपनी राशि बदलेंगे। शनि 24 जनवरी 2020 को धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के राशि परिवर्तन से साल 2020 में तीन राशियों से शनि की अशुभ छाया हट जाएगी। इनके हटते ही यह तीन राशियों के जीवन में लंबे समय से चली आ रही कई तरह की समस्याएं खत्म हो जाएंगी। आइए जानते हैं कौन सी हैं वह राशियां
एजेंसी व खबरों के लिए 7580804100