छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चुनाव के बाद रुझान आने शुरू

 

बालोद,/ दल्ली राजहरा l आज संपन्न हुए नगरी निकाय चुनाव में दल्ली राजहरा नगर पालिका मैं जहां किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को बहुमत मिलने के आसार नहीं मिल रहे हैं वही चिखला कसा नगर पंचायत में भी निर्दलीयों के भरोसे सरकार बनने की संभावना नजर आ रही है विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी व अनेकों लोगों से ली गई राय के अनुसार दिल्ली राज्य के 27 वार्ड में क्रमशः वार्ड क्रमांक एक में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 2 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 3 में कांग्रेश ,वार्ड क्रमांक 4 में बीजेपी ,वार्ड क्रमांक 5 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 6 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 7 में कांग्रेश, वार्ड क्रमांक 8 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 9 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 10 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 11 में बीजेपी ,वार्ड क्रमांक 12 में कांग्रेश ,वार्ड क्रमांक 13 में निर्दलीय ,वार्ड क्रमांक 14 में निर्दलीय ,वार्ड क्रमांक 15 में निर्दलीय ,वार्ड क्रमांक 16 में बीजेपी ,वार्ड क्रमांक 17 में कांग्रेश ,वार्ड क्रमांक अट्ठारह में बीजेपी ,वार्ड क्रमांक 19 में बीजेपी ,वार्ड क्रमांक 20 में कांग्रेस,वार्ड क्रमांक 21 में कांग्रेश, वार्ड क्रमांक 22 में बीजेपी ,वार्ड क्रमांक 23 में बीजेपी ,वार्ड क्रमांक 24 में बीजेपी, वार्ड 25 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 26 में बीजेपी ,वार्ड क्रमांक 27 में कांग्रेश, जीतती नजर आ रही हैl वही चिखला कसा नगर पंचायत के 15 वार्डों में वार्ड क्रमांक एक में 0 ,वार्ड क्रमांक 2 में कांग्रेश, वार्ड क्रमांक 3 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 4 में बीजेपी ,वार्ड क्रमांक 5 में निर्दलीय ,वार्ड क्रमांक छह में कांग्रेश ,वार्ड क्रमांक 7में कांग्रेश ,वार्ड क्रमांक 8 में निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 9 मेकांग्रेश क्रमांक 10 में निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 11 में कांग्रेस ,वार्ड क्रमांक 12 में निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 13 में भाजपा ,वार्ड 14 में जीरो, वार्ड 15 में 0, जीत की ओर अग्रसर नजर आ रही हैl आज हुए दल्ली राजरा नगर पालिका चुनाव में 71 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं चिखला कसा नगर पंचायत में चिखला कसा नगर पंचायत में 76 प्रतिशत मतदान हुआ l मतदान के बाद प्रत्याशियोके समर्थकों ने चुनाव में जीत हार को लेकर विभिन्न कयास लगाने शुरू कर दिए हैं l वही जीत के बाद अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति की भी शुरुआत होने को हैl

Related Articles

Back to top button