Maha Kumbh Fake Cottage Booking: सावधान… महाकुंभ से पहले सक्रिय हुए जालसाज, श्रद्धालुओं को ऐसे बना रहे हैं निशाना, जानें कहां करें शिकायत
प्रयागराज। Maha Kumbh Fake Cottage Booking : साल 2024 को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में नए साल यानी 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहे है। जिसमें देश-विदेश से करोड़ों लोग शामिल होंगे। वहीं महाकुंभ के आयोजन से पहले ही श्रद्धालुओं को फर्जी बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इन घोटालों में कई लोग श्रद्धालुओं को महाकुंभ के दौरान कॉटेज बुकिंग के नाम पर धोखा दे रहे हैं। फर्जी ऑपरेटर नकली पत्रों और दस्तावेजों के माध्यम से लोगों से पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। इन दस्तावेजों में दावा किया जाता है कि वे महाकुंभ के लिए बुकिंग कंफर्म करवा रहे हैं, लेकिन असल में ये सब धोखा है। इस तरह के फर्जी ऑपरेटरों से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। महाकुंभ की बुकिंग की जानकारी केवल सरकारी वेबसाइटों और अधिकृत एजेंसियों से ही प्राप्त करें, ताकि आप ठगी का शिकार न हो सकें।
कहां दर्ज कराएं शिकायत?
अगर आपको किसी भी तरह का फर्जी सर्टिफिकेट या दस्तावेज़ मिले, तो तुरंत उसे नजरअंदाज करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। ऐसे मामलों में तुरंत http://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि मामले की उचित जांच हो सके और अन्य लोगों को भी इस धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
धोखाधड़ी से बचें
Maha Kumbh Fake Cottage Booking : महाकुंभ एक धार्मिक और आध्यात्मिक अवसर है, और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसलिए इस महत्वपूर्ण आयोजन में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए यह जरूरी है कि हम सिर्फ सत्यापित और आधिकारिक माध्यमों का ही इस्तेमाल करें।
#महाकुंभ2025 में कॉटेज बुकिंग के नाम पर चल रहे नकली घोटालों से सावधान रहें। फर्जी ऑपरेटरों द्वारा दिए गए नकली पत्रों पर भरोसा न करें। सही जानकारी और बुकिंग के लिए केवल आधिकारिक पोर्टल्स और सत्यापित माध्यमों का ही उपयोग करें।#MahaKumbh2025 #Call1930 #FestiveAlert #Prayagraj pic.twitter.com/pICGAfhnz1
— Cyber Dost (@Cyberdost) December 27, 2024