Uncategorized

Durg Bus Accident News: कैसे हुआ कुम्हारी बस हादसा? घायल महिला कर्मचारी ने बताई पूरी कहानी, देखें वीडियो

रायपुर: Durg Bus Accident News राजधानी रायपुर से लगे कुम्हारी टोल प्लाजा के पास देर शाम मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि 15 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 4 महिलाएं भी शामिल है। वहीं कई लोगों की घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: आमने-सामने हुए भूपेश बघेल और संतोष पाण्डेय, पूर्व सीएम का तंज, उनके “जाने” का समय था और मेरे “आने” का 

घटना के बाद घायल महिला कर्मचारी ने बताई आपबीती

घटना के बाद बस में सवार केडिया डिस्टलरी के घायल महिला कर्मचारी ने बताया कि बस का पहला पहिया स्लीप किया फिर दूसरा पहिला स्लीप किया। जिसके बाद आचनक बस ऐसे पलटा कि हमलोगों को कुछ पता नहीं चला। बस दो बार ​पलटी मारी जिससे हम सभी होश खो बैठे। जिसके बाद खिड़की से 5 लेडिस गार्ड को बाहर निकाली। बाकी सब वर्कर घायल हो गए थे। बस पूरा खदान में गिर गया। महिला ने बताया कि बस में 30 से 40 लोग सवार थे।

Read More: IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को दो रन से हराया, शशांक सिंह ने नाबाद 46 रन बनाए

महिला ने बताया कि रोज की तरह आज भी हम लोग घर वापस लौट रहे थे। लेकिन आज कैसे अचानक से ये घटना हो गई, जिसके बारे में हम कुछ नहीं बता सकते हैं। महिला ने बताया कि बस गहरी खाई के अंदर गिर गई। बहुत मुश्किल से हमलोग निकले।

Read More: Kumhari Bus Accident Kaise Hua : काम खत्म कर खुशी-खुशी लौट रहे थे कर्मचारी, बस ड्राइवर की इस छोटी सी गलती ने ले ली 15 की जान, परिवार में पसरा मातम 

सुनिए महिला ने हादसे के बारे में और क्या कहा

मिली जानकारी के अनुसार, महामाया मंदिर के पास केडिया डिस्टलरी से कर्मचारियों को भरकर एक बस निकली थी। इसी दौरान कुम्हारी के पास 50 फिट गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने सभी को बाहर निकालने की कोशिश में जुटी । बताया जा रहा कि यह हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा कि बस में 40 लोग सवार थे। इस खबर की पुष्टि दुर्ग SP जितेन्द्र शुक्ला ने की।

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button