मनरेगा कर्मचारी महासंघ को मिला अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का समर्थन मनरेगा कार्मिक महासंघ का अधिकारी कर्मचारी का कर्मचारी

मनरेगा कर्मचारी महासंघ को मिला अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का समर्थन
+पंचायत सचिवों ने भी दिया पूर्ण समर्थन +
पिथौरा = जनपद पंचायत पिथौरा के सामने विगत तीन दिवस से मनरेगा कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपने दो सूत्रीय मांग चुनावी घोषणा को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मचारियों को नियमितिकरण की मांग के संबंध में धरना स्थल पर पहुंच कर अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के अध्यक्ष उमेश दिक्षित, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के सचिव लेखराम साहू , उपाध्यक छवी राम पटेल , पेंशनर संघ के सचिव पीताम्बर डडसेना, शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष यू के दास , पंचायत सचिव संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम प्रदेश संरक्षक पुनीत सिन्हा, पिथौरा पंचायत सचिव संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र वैष्णव ने धरना स्थल में पहुंच कर आन्दोलन कारियो का समर्थन किया । सभी वक्ताओं ने मनरेगा कर्मचारियों के मांगों को जायज ठहराते हुए चुनावी घोषणा पत्र में उल्लेखित वायदों पर अमल करने का आग्रह किया गया ।