नम आंखों से देश दे रहा मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, घर लाया गया पार्थिव शरीर, अमेरिका से बेटी के लौटने का इंतजार

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली AIIMS में निधन हो गया. उन्हें तबियत बिगड़ने पर गुरुवार देर रात भर्ती कराया गया था. पूर्व पीएम के निधन पर सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें गुरुवार शाम बेहोश होने के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9.51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
पूर्व पीएम निधन पर सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. निधन के बाद देर रात मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर AIIMS से उनके दिल्ली स्थित आवास पर लाया गया. डॉ. मनमोहन सिंह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.
कांग्रेस ने रद्द किए अगले 7 दिनों के कार्यक्रम
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने अगले 7 दिनों के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा,’दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंहजी के सम्मान में कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह सहित सभी आधिकारिक कार्यक्रम अगले सात दिनों के लिए रद्द कर दिए गए हैं. इसमें सभी आंदोलन और आउटरीच कार्यक्रम शामिल हैं. पार्टी के कार्यक्रम 3 जनवरी, 2025 को फिर से शुरू होंगे. शोक की इस घड़ी के दौरान पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा.’
वित्त मंत्री बनने के प्रस्ताव को ‘मजाक’ मान गए थे मनमोहन
डॉ. मनमोहन सिंह का राजनीति में आने का किस्सा बहुत रोचक है. डॉ. सिंह को पीवी नरसिंह राव सरकार में वित्त मंत्री बनने का प्रस्ताव देर रात नींद से उठाकर दिया गया था, जिस पर उन्हें यकीन नहीं हुआ और अगली सुबह वे अपने दफ्तर चले गए थे, जबकि उन्हें शपथ लेने के लिए राष्ट्रपति भवन जाना था.अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए कहा, भारत ने अपने सबसे शानदार बेटों में से एक को खो दिया है. डॉ मनमोहन सिंह अफगानिस्तान के लोगों के लिए एक अटूट सहयोगी और मित्र थे. मैं उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं और उनके परिवार, सरकार और भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.