UPI Payments Stopped: व्यापारियों ने बंद की UPI से पेमेंट की लेनदेन, दुकानों में लगाए बोर्ड, जानें किस वजह से लिया ये बड़ा फैसला
इंदौर। UPI Payments Stopped: इन दिनों साइबर फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच इंदौर से खबर सामने आई है कि, राजवाड़ा पर बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर अब ऑनलाइन पेमेंट लेना बंद कर दिया है।
बता दें कि, इंदौर में बढ़ते साइबर फ्रॉड की घटनाओं ने रेडिमेड कपड़ा व्यापारियों को परेशान कर दिया है। यही कारण है कि अब रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों ने ऑनलाइन की जगह नगद व्यापार करने की ठानी है। यानी व्यापारियों ने UPI से पेमेंट लेने के बजाय कैश और क्रेडिट कार्ड से पैसे लेने का निर्णय लिया है और इसकी सूचना दुकानों पर नोटिस के रूप में चस्पा कर दी गई है। इसी के साथ सभी व्यापारी केंद्रीय सरकार तक अपनी समस्याएं पहुंचाने की कोशिश भी कर रहे हैं।
UPI Payments Stopped: अब यूपीआई पेमेंट बंद होने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ग्राहक गारमेंट्स की दुकानों पर परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं। कपड़ा व्यापारी के मुताबिक अब तक ऑनलाइन फ्रॉड के चलते 25 व्यापारियों के अकाउंट को बंद किया जा चुका है।