CG Hindi News: पंचायत भवन में भाजपा कार्यकर्ता के साथ ग्रामीणों ने किया ऐसा काम, फिर वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

रामानुजगंज: CG Hindi News बलरामपुर ज़िले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने ही भवन में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
CG Hindi News जानकारी के अनुसार, मामला रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के सेमरवा गांव का है। दरअसल, यहां गांव में पंचायत की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ता के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी और पंचायत के कामों में अड़चन लाने का आरोप लगाया है।
Read More: Shamita Shetty: शमिता शेट्टी के ट्रेडिशनल लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें तस्वीरें
ग्रामीणों ने पिटाई का विडियो भी बनाया है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। घटना के बाद युवक ने इसकी शिकायत सनावल थाने में दे दी है। पुलिस अब शिकायत दर्ज कर मामले की जांच करेंगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ Section
CG Hindi News: बलरामपुर में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई क्यों हुई?
बलरामपुर के सेमरवा गांव में पंचायत की बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ। ग्रामीणों ने कार्यकर्ता पर पंचायत के कामों में अड़चन डालने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी।
क्या भाजपा कार्यकर्ता ने घटना की शिकायत दर्ज करवाई है?
हां, भाजपा कार्यकर्ता ने घटना के बाद सनावल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है?
हां, ग्रामीणों ने पिटाई का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना कहां की है और कब हुई?
यह घटना छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर विकासखंड के सेमरवा गांव की है।
पुलिस इस मामले में क्या कर रही है?
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।