खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खुड़मुडा हत्याकांड मामले में बालक दुर्गेश ने बनवाया संदिग्ध का स्केच,

2-3 लोगों के क्लू मिले; एक टीम राज्य से बाहर भेजी

दुर्ग। जिले के अमलेश्वर के समीप स्थिति ग्राम खुड़मुडा में रविवार और सोमवार की दरम्यिानी रात हुई चार लोगों की दर्दनाक हत्या के मामले में इस कांड के एक मात्र चश्मदीद गवाह 11 वर्षीय दुर्गश के बताये हुलिये के अनुसार पुलिस ने हत्या करने वाले का स्कैच बनवाया है। इस स्केैच के अनुसार दो तीन लोगों के क्लू पुलिस को मिले हैं। इस मामले की जांच के लिए आईजी ने इसके आरोपियों को पकडऩे केलिए एसआईटी का गठन किया है जिसमें 13 सदस्य बनाये गये है जो ग्रामीण एएसपी प्रज्ञा मेश्राम के नेतृत्व में कार्य करेगी।  इसके अलावा पुलिस की एक टीम बाहर भी भेजी गई है।

एक सौ से अधिक लोगों से पुलिस अब तक कर चुकी है पूछताछ

कीर्ति के भाई ने बताया कि दो बार दलालों ने जमीन खरीदने और बेचने को लेकर संपर्क किया था, लेकिन जीजा ने मना कर दिया था। इस बीच पता चला है कि पुलिस ने भाटागांव और रायपुर के दो जमीन दलालों को पूछताछ के लिए उठाया था। हालांकि उनसे भी कुछ खास बात सामने नहीं आ सकी है। घटना के बाद से पुलिस परिवार समेत करीब 100 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

एसआईटी के टीम में इनको किया गया है शामिल

आईजी की ओर से गठित एसआईटी की टीम में एएसपी ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम, एसडीओपी आकाश राव, टीआई, वीरेंद्र श्रीवास्तव, शिवानंद तिवारी, गौरव तिवारी, नवी मोनिका पांडेय, एएसआई चंद्रशेखर सोनी, हेड कांस्टेबल समेत 7 सिपाहियों को शामिल किया गया है।

दुर्गेश को उसके भाई-बहनों से मिलवाया, बताया कि मां अस्पताल में भर्ती है।

Related Articles

Back to top button