Uncategorized

Today News and Live Update 24 December 2024: यूपी में एक बार फिर बदमाशों का एनकाउंटर, बांग्लादेशियों को भारत में एंट्री देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानें आज की सभी बड़ी खबरें

नई दिल्लीः तो चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर..

यूपी में फिर एनकाउंटरः Today News and Live Update 24 December 2024 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है। लखनऊ और गाजीपुर में हुई अलग-अलग मुठभेड़ में दो आरोपी ढेर हो गए हैं। पहली मुठभेड़ लखनऊ के किसान पथ पर सोबिंद कुमार से हुई थी, जिसमें वो ढेर हो गया। जबकि दूसरा बदमाश और 25 हजार का इनामी सन्नी दयाल गाजीपुर में मारा गया है। सोमवार की देर रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर यह मुठभेड़ हुई।

Read More : Retirement Age Latest Update: सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला, बढ़ाई गई रिटायरमेंट की उम्र, अब इतने साल तक और करेंगे नौकरी

दिल्ली में चुनाव से पहले एक्शनः Today News and Live Update 24 December 2024 दिल्ली चुनाव से पहले पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि फर्जी वेबसाइट के जरिए जाली पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर फर्जी आधार, वोटर आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाए गए। फर्जी वेबसाइट के पीछे दस्तावेज जालसाज, आधार ऑपरेटर और तकनीकी विशेषज्ञ समेत 11 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। अवैध अप्रवासी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश के लिए जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों का इस्तेमाल करते थे।

Read More : Accident in front CM House: सुबह-सुबह सीएम हाउस के सामने दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी कार, नाबालिग भर रहे थे हवा में फर्राटे

मौसम का हालः दिल्ली समेत उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में इसके बढ़ने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में पूरे हफ्ते गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही 24 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में भी बारिश होने की उम्मीद है। विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 24 दिसंबर को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह बूंदाबांदी हुई और कोहरा छाया रहा। साथ ही न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है।

Read More : PM Kisan beneficiary status: ये किसान अब नहीं ले पाएंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ! जानें क्या है कारण 

जयशंकर की यात्रा से पहले अमेरिकी राजनयिकों से मिले विदेश सचिव विक्रम मिस्री: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अमेरिका यात्रा से पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को अमेरिकी के शीर्ष राजनयिकों से मुलाकात की। इस अहम बैठक में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बीते दिन ही घोषणा की थी कि जयशंकर 24 से 29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान जयशंकर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button