Uncategorized

Uttarakhand Municipal Corporation Elections: नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट, जानें कब होगी मतों की गिनती

Uttarakhand Municipal Corporation Elections. Image Source: Symbolic

देहरादूनः Uttarakhand Municipal Corporation Elections उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को नगर निकाय चुनावों का कार्यक्रम घोषित कर दिया। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 46 नगर पंचायतों के चुनाव 23 जनवरी को होंगे। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती 25 जनवरी को होगी।

Read More : Maiya Samman Scheme: महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, इस दिन खाते में आएंगे पैसे, सीएम खुद ट्रांफसर करेंगे पैसे 

Uttarakhand Municipal Corporation Elections कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर से नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो जाएगा जो 30 दिसंबर तक जारी रहेगा। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर तथा एक जनवरी को की जाएगी जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तिथि दो जनवरी तय की गयी है। आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 519 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 89 हजार 467 है। अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 514 है। इस प्रकार मतदाताओं की कुल संख्या 30 लाख 83 हजार 500 है।

Read More : Weather Update Today: मौसम की दोहरी मार, 27 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

आयुक्त ने बताया कि 601 मतदान केन्द्रों और 1,292 मतदान बूथ को ‘संवेदनशील’ घोषित किया गया है। कुमार ने बताया कि 422 मतदान केन्द्रों और 1,078 मतदान बूथ को ‘अत्यधिक संवेदनशील’ घोषित किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

1. उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव कब होंगे?

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 23 जनवरी को होंगे। मतों की गिनती 25 जनवरी को की जाएगी।

2. नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन कब शुरू होगा?

नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी और 30 दिसंबर तक जारी रहेगी।

3. नामांकन पत्रों की जांच कब की जाएगी?

नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और 1 जनवरी को की जाएगी।

4. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि क्या है?

नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 2 जनवरी 2024 है।

5. उत्तराखंड में कुल मतदाताओं की संख्या कितनी है?

उत्तराखंड में कुल 30 लाख 83 हजार 500 मतदाता हैं, जिनमें 14 लाख 93 हजार 519 महिला और 15 लाख 89 हजार 467 पुरुष मतदाता शामिल हैं।

6. मतदान केंद्रों को किस प्रकार संवेदनशील घोषित किया गया है?

कुल 601 मतदान केंद्रों और 1,292 मतदान बूथों को ‘संवेदनशील’ और 422 मतदान केंद्रों तथा 1,078 मतदान बूथों को ‘अत्यधिक संवेदनशील’ घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button