Uncategorized

RamBhadracharya Maharaj: मोहन भागवत के मंदिर वाले बयान पर भड़के प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य महाराज, जताई असहमति, जानें उन्होंने क्या कहा

RamBhadracharya Maharaj On Mohan Bhagwat

नई दिल्ली: RamBhadracharya Maharaj On Mohan Bhagwat देश में मंदिर मस्जिद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ उत्तर प्रदेश कें संभल में शाही ईदगाह के स्थान पर मंदिर होने का दावा गर्माया हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान के अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में भी संकट मोचन मंदिर होने का दावा किया गया है। इन सब विवादों के बीच आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने का बयान समाने आया था। जिसके बाद अब उनके बयान पर देश के साधु संतों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गए हैं। इसी बीच प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य का पहली प्रक्रिया सामने आई है। उन्होंने उनके दिए हुए भाषण पर असहमति जताई है।

Read More: Mohali Building Collapsed: अचानक भरभराकर गिरी बहुमंजिला इमारत, युवती की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका 

संत रामभद्राचार्य ने कहा मोहन भागवत ने कहा था कि कुछ लोग हिंदुओं के नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं, इस पर स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत जी के बयान से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत हमारे अनुशासक रहे हैं हम उनके अनुशासक है। लेकिन उनका विचार इस मामले में उनके साथ नहीं मिलता।

Read More: MP Weather Latest Update : एमपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज.. कई हिस्सों में बारिश-ओले गिरने की संभावना, मौसम विभाग ने दी जानकारी 

क्या बोले थे मोहन भागवत?

RamBhadracharya Maharaj On Mohan Bhagwat मोहन भागवत ने कहा था कि दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि देश सद्भावना के साथ एक साथ रह सकता है। भागवत ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण इसलिए किया गया क्योंकि यह सभी हिंदुओं की आस्था का विषय था। उन्होंने कहा कि हर दिन एक नया मामला (विवाद) उठाया जा रहा है। इसकी अनुमति कैसे दी जा सकती है? यह जारी नहीं रह सकता। भारत को यह दिखाने की जरूरत है कि हम एक साथ रह सकते हैं।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button