Plane Crash Latest Update : चिमनी से टकराकर दुकान पर गिरा विमान.. इस हादसे में 10 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदनाएं
Plane Crash Latest Update : ग्रामोडो। ब्राजील के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ग्रामोडो में रविवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना सामने आई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के सार्वजनिक सुरक्षा कार्यालय के मुताबिक, करीब 12 लोगों को शहर के अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से ज्यादातर दुर्घटना से लगी आग और उससे निकले धुंए के कारण गंभीर हालत में हैं।
इलाके के अधिकारियों ने बताया कि विमान कथित तौर पर पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया। फिर एक घर की दूसरी मंजिल से। इसके बाद एक फर्नीचर की दुकान से टकराया। हादसे के बाद विमान का मलबा पास के एक सराय में भी पहुंचा। शहर के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से जो जानकारी मिला है उसके मुताबिक विमान में सवार लोग जीवित नहीं बचे।
राष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदनाएं
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा प्लेन क्रैश हादसे पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, रियो ग्रांडे डो सुल के ग्रामाडो के केंद्र में हुए विमान हादसे के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मुझे उम्मीद है कि घायलों को जल्द से जल्द ठीक होने का मौका मिलेगा। वायुसेना दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और संघीय सरकार राज्य सरकार और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति को जल्द से जल्द स्पष्ट करने के लिए काम कर रही है।
Minha solidariedade aos familiares das vítimas fatais da queda de um avião no centro de Gramado, no Rio Grande do Sul. Espero que os feridos tenham uma rápida recuperação. A Aeronáutica investiga as causas do acidente e o governo federal está à disposição do governo do estado e…
— Lula (@LulaOficial) December 22, 2024