Uncategorized

Israel attacks in Gaza: इजराइल के हवाई हमलों से फिर थर्राया गाजा, एक साथ इतने लोगों की मौत, स्कूल और रिफ्यूजी कैंप को बनाया गया निशाना

Israel attacks in Gaza. File Photo

दीर अल-बलाह: Israel attacks in Gaza गाजा पट्टी में इजरायल ने एक बार फिर एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में पांच बच्चों समेत कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। ये हमले रविवार को गाजा के अलग-अलग इलाकों में की गई है। फिलिस्तीनी प्रशासन का दावा है कि स्कूल में शरण लिए हुए लोगों में हमास का कोई लड़ाका नहीं था। वहां सभी आम लोग थे जिन पर बमबारी हुई है। इधर, इजराइली सेना ने कहा कि उसने वहां शरण लिए हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया था। ह्यूमन राइट्स वॉच ने इजराइल की कार्रवाई की निंदा की है।

Read More: Horoscope 23 December 2024 : आज इन राशियों पर बरसेगी भगवान भोलेनाथ की कृपा.. बन जाएंगे बिगड़े काम, नए कार्यों में मिलेगी सफलता 

Israel attacks in Gaza मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजा शहर में विस्थापितों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर हुए हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार, शनिवार देर रात दीर अल-बला में एक घर पर हुए हमले में तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत आठ लोग मारे गए। अलग-अलग हमलों में छह और लोगों की मौत हो गई। हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल गाजा में रोजाना हमले कर रहा है। इजराइल का कहना है कि वह सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाता है लेकिन बमबारी में अक्सर महिलाएं और बच्चे मारे जाते हैं।

Read More : Rojgar Mela Latest News: साल खत्म होने से पहले युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे पीएम मोदी, 71 हजार नौजवानों को मिलेगा लाभ 

इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू

उधर, गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को एक बार फिर हजारों प्रदर्शनकारी तेल अवीव की सड़कों पर उतर आए। इजरायल की सरकार से बंधकों की रिहाई के लिए गाजा में बमबारी रोकने और हमास से तुरंत समझौते की मांग की है। बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों और दोस्तों को डर है कि समझौता नहीं हुआ तो ज्यादा से ज्यादा बंधक मारे जाएंगे। ये प्रदर्शन ऐसे समय हुआ जब गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मध्य-पूर्व देशों का दौर कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इस्तीफा भी मांगा है। देश में आम चुनाव कराए जाने की भी मांग की है। उनका दावा है कि पीएम नेतन्याहू बंधकों को छुड़ाने में अबतक असमर्थन रहे हैं। ऐसे में उन्हे पद छोड़ देना चाहिए। अभी 100 से ज्यादा इजरायली हमास की कैद में हैं।

Read More : Today Horoscope : वृषभ और मीन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, इन्हें रहना होगा संभलकर, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन

हमास का इजराइल पर अटैक

बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने दक्षिणी इज़राइल में हमला किया था और लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके अलावा लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया था। वहीं लगभग 100 बंधक अभी भी गाजा में हैं, ऐसा माना जाता है कि कम से कम एक तिहाई मर चुके हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल की बमबारी और जमीनी आक्रमण में गाजा में 45,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। इन हमलों ने गाजा के 2।3 मिलियन लोगों में से लगभग 90 प्रतिशत को कई बार विस्थापित किया है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button