Uncategorized

अदानी फाउंडेशन द्वारा मिलूपारा में मेगा हेल्थ कैंप संपन्न

सरोज श्रीवास – सबका संदेश न्यूज रायगढ़  -अदाणी फाउंडेशन द्वारा मिलूपारा में निशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन

अदाणी फाउंडेशन रायगढ़ द्वारा ग्राम मिलूपारा के प्राथमिक स्कूल मैदान मे निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

दूरस्थ आदिवासी अंचल ग्राम मिलूपारा व आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से जंगल पहाड़ से घिरा सुविधाविहीन क्षेत्र है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरंतर अभाव रहताहै, लोगों को बेहतर इलाज के लिए 60 किमी दूर रायगढ़ जाना पड़ता है। उक्त बातों को ध्यान में रखकर निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में रायगढ़ के ख्याति प्राप्त 07 विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा कुल 332 मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में डॉ जे के चौधरी श्वास रोग विशेषज्ञ, डॉ हरीश नायक चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ चंद्रशेखर शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ बल्लू नायक स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ दुष्यंत सोनी अस्थिरोग, डॉ मीनाक्षी चौधरी दन्त चिकित्सक, डॉ आर एस निगम जनरल फिजिशियन के रोगों का इलाज किया गया।

शिविर का शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे श्री अरुण राय पूर्व जिला पंचायत सदस्य के करकमलों से किया गया. इस अवसर पर अदाणी रायगढ़ के प्रतिनिधित और क्षेत्र के समाज सेवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्रीमान सिंह नायक, श्री मतिकलावती सिदार सरपंच, श्री बंशी चौधरी रोडो पाली मंडल अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र सिदार सरपंच खम्हरिया, श्री यादलाल नायक, श्री तुलाराम पटेल, श्रीमति संतोषी डनसेना, श्री गजपति राठिया, डॉ डी.एस.पैकरा ब्लाक चिकित्साधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मिलूपारा के समस्त ग्राम वासियो को सहयोग रहा.

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button